उत्तर प्रदेश पुलिस में निकली भर्ती, जानिए कैसे करें आवेदन और पूरी प्रक्रिया

Lucknow: पुलिस बनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर आई है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने पुलिस/पीएसी के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। आरक्षी नागरिक पुलिस के 372 पदों और आरक्षी पीएसी के 174 पदों समेत कुल 546 पदों पर भर्ती की जानी है। यह भर्ती खेल कोटे से की जानी है।

ऐसे करें आवेदन

खेल कोटे से कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट, uppbpb.gov.in पर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया आज से शुरु हो गई और 1 जनवरी 2024 जारी रहेगा। आवेदन शुल्क सभी के लिए 400 रुपये है।


आवेदन के लिए चाहिए ये योग्यता

बता दें कि खेल कोटे से उत्तर प्रदेश पुलिस में कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए उम्मीदवारों को से बारहवी कक्षा की परीक्षा उत्तीर्ण या कोई अन्य समकक्ष योग्यता प्राप्त होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु 1 जुलाई 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 22 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित खेल स्पर्धा/चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया होना चाहिए। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती (UP Police Constable Recruitment 2024) अधिसूचना देखें।

By Super Admin | December 14, 2023 | 0 Comments

स्क्रैप माफिया रवि काना को नोएडा पुलिस ने जाल बिछाकर दबोचा, थाईलैंड में महिला साथी संग कर रहा था अय्याशी, सामने आई ये चौंकाने वाली बात !

पिछले काफी समय से फरार चल रहे कबाड़ी से कारोबारी बने गैंगस्टर रवि काना पर पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन देखने को मिला है. रवि काना और उसकी महिला साथी काजल झा को थाईलैंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आपको बता दें रवि काना के ठिकानों पर लगातार पुलिस दबिश दे रही थी. घर पर कुर्की का नोटिस भी चस्पा हुआ था. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 25 हजार के इनामी रवि को थाईलैंड से गिरफ्तार किया. थाईलैंड पुलिस की मदद से रवि काना को जल्द ही भारत डिपोर्ट किया जाएगा. इससे पहले पत्नी मधु नागर को भी फरवरी में गिरफ्तार किया गया था.

थाईलैंड के संपर्क में थी नोएडा पुलिस


बता दें नोएडा पुलिस रवि काना को लेकर काफी समय से थाईलैंड पुलिस के संपर्क में थी. नोएडा पुलिस ने रवि काना के बारे में काफी जानकारी दी थी ताकि उसके बारे में कुछ पता चल सके. यही नहीं, रवि काना के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया था. रवि काना का स्क्रैप कारोबार नोएडा से दुबई तक फैला हुआ है. नोएडा के दादरी से रवि काना ने अपने स्क्रैप के कारोबार को शुरू किया था. पुलिस लंबे समय से रवि काना की तलाश में जुटी हुई थी. रवि काना और उसके तमाम साथियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही थी. पुलिस ने ग्रेटर नोएडा में रवि काना की 100 करोड़ की संपत्ति को सीज कर दिया था.

गैंग के ये सदस्य भी हैं जेल में


इसके पहले पुलिस ने पिछले महीने रवि काना के खास सदस्य तरुण छोंकर को भी गिरफ्तार कर लिया था. उत्तर प्रदेश पुलिस रवि काना को गिरफ्तार करने के लिए हर तरह की कोशिश में जुटी हुई थी. लंबे समय की मशक्कत के बाद पुलिस ने रवि काना को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इस गिरोह के सदस्य राजकुमार नागर, अनिल नागर, आजाद नागर, विकास नागर, विक्की, अफसार, राशिद अली, प्रहलाद, महकी नागर, मधु नागर, अमन शर्मा, अवध उर्फ बिहारी उर्फ अमर सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

By Super Admin | April 23, 2024 | 0 Comments

यूपी पुलिस भर्तीः दोस्त के साथ मिलकर महिला कांस्टेबल अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए कर रही थी वसूली, STF ने पकड़ा

Gorakhpur: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा से पहले एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई क है। गोरखपुर में महिला सिपाही अपने साथी के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए पैसे वसूल रही थी। एसटीएफ ने सिपाही और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है। इसके साथ तीन लोगों को और हिरासत में लिया है। बता दें कि महिला कांस्टेबल पिंकी सोनकर की श्रावस्ती में तैनाती है। जो अपने मायके बांसगांव आई थी। महिला कांस्टेबल के मोबाइल में सिपाही भर्ती के 5 एडमिट कार्ड, 40 हज़ार के ट्रांजेक्शन डिटेल और 3 चेक भी बरामद भी बरामद हुए हैं। महिला सिपाही और दिल्ली के रहने वाले देवेंद्र की सोशल मीडिया पर जान पहचान हुई थी।

अभ्यर्थियों से पैसे लेन दिल्ली से गोरखपुर आया था देवेंद्र
बताया जा रहा है कि बांसगांव पुलिस को गुरुवार की सुबह सूचना मिली कि श्रावस्ती में तैनात महिला कांस्टेबल के घर कुछ लोग चार पहिया वाहन से पहुंचे हैं। ये सभी पुलिस भर्ती में अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए आए हैं। अभ्यर्थियों को पास कराने के लिए रुपए मांगे जा रहे हैं। इस सूचना पर एसटीएफ मौके पर छापेमारी की गई। जिसमें महिला समेत चार लोग पकड़े गए। पकड़े गए लोगों से एसटीएफ पूछताछ की तो पता चला कि एक दिल्ली का रहने वाला देवप्रताप सिंह अभ्यर्थियों से रुपए लेने गोरखपुर आया था।

पकड़े गए युवकों में एक ड्राइवर और दूसरा प्राइवेट सुरक्षाकर्मी है। एसटीएफ ने चारों के मोबाइल फोन को अपने कब्जे में ले लिया है। वहीं, महिला सिपाही के मोबाइल में जिन पांच अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड मिले हैं, उन्हें वह अपना रिश्तेदार बता रही है। पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर बेचने के मामले में लखनऊ में FIR भी दर्ज की गई है।

By Super Admin | August 23, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1