फर्जी नौकरी दिलाने वाले गैंग का पर्दाफाश, विदेश में नौकरी दिलवाने के नाम पर बनाते थे शिकार, पुलिस ने दो को पकड़ा

नोएडा के थाना सेक्टर-49 पुलिस ने लोगों को ठगने वाले एक गिरोह को दो शातिर अपराधियों को धर दबोचा है। ये बदमाश फर्जी ट्रैवल कम्पनी बनाकर लोगों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करते थे। पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की मदद से लोगों से ठगी करने वाले अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेन्द्र पुत्र युनूस उस्मान औऱ रोहित ओबराय पुत्र दिलबाग ओबराय को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपियों के पास से बरामद हुए 104 पासपोर्ट

पुलिस ने शातिर अपराधियों को पीएनबी बैंक के पास होशियारपुर नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से 104 पासपोर्ट, 01 लैपटॉप, 06 मोबाइल, 04 फर्जी मोहरें, 31 वीजा कूटरचित, 36 फर्जी कम्पनी के वर्किंग कान्ट्रैक्ट व आई-20 कार बरामद की है।

दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी कर चुके हैं वारदात
पुलिस पूछताछ में पकड़े गए अभियुक्तों ने बताया कि अभियुक्त इशाक युनूस उर्फ रोबिन उर्फ जितेन्द्र उपरोक्त इस गैंग का सरगना है। इशाक युनूस इस काम को पिछले 6 सालों से अंजाम दे रहा है। यह गैंग लड़कों को गुमराह करता है कि उनकी नौकरी विदेश में जार्डन, साउदी अरब, कतर आदि जैसे देशों में लगवाई जायेगी। इस काम के प्रति लड़के से 80-90 हजार रूपये लिए जाते हैं। कोई कागज कम पाये जाने पर रेट बढ़ाकर उनसे और पैसे की डिमांड करता है। इसके द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म का इस्तेमाल कर अपनी फर्जी फर्म का प्रचार प्रसार किया जाता है। यह विज्ञापन देखकर जब कोई पीड़ित/बेरोजगार व्यक्ति इनको सम्पर्क करता है। तो उसको बताया जाता है कि अगर और लड़कों को लेकर आओगे तो रेट कम कर देंगे। इसके बाद उक्त बेरोजगार लड़कों को विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर उनके फर्जी वीजा व कम्पनी कान्ट्रैक्ट दिखाकर उनसे पैसे ऐठते है। उन्हें कहीं भी नौकरी नहीं दिलायी जाती है। मौका पाकर पैसे इकट्ठा होते ही यह आफिस बंद कर भाग जाते हैं। यह पूर्व में दिल्ली, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके है।

By Super Admin | May 03, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
1
1