Noida: पेपर लीक के बाद रद्द हुई उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सोशल मीडिया में फर्जी लेटर एक बार फिर वायरल हुआ। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के फर्जी लेटर पर लिखा गया है कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा 29 और 30 जून को संपन्न होगी। प्रवेश पत्र वेबसाइट से डाउनलोड किये जा सकते हैं। जबकि बोर्ड ने ऐसा कोई लेटर जारी करने से इंकार किया है। साथ ही पत्र फर्जी करार देते हुए जांच के आदेश दिए हैं। बोर्ड ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि फर्जी लेटर वायरल करने वाले के खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाएगी।
फरवरी में परीक्षा के दौरान लीक हुआ था पेपर
बता दें कि, 60 हजार से ज्यादा पदों पर उत्तर प्रदेश पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती निकली थी. पुलिस भर्ती की परीक्षा 18 और 18 फरवरी को हुई थी. 18 फरवरी को दूसरी पाली में परीक्षा से पहले पेपर लीक होने की खबरें सामने आई थी. हाथ से लिखा पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. अभ्यर्थियों के लगातार धरना-प्रदर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा रो निरस्त किए जाने का आदेश जारी किया था. साथ ही इसकी जांच एसटीएफ को सौंपी थी. यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा में अब तक पुलिस और एसटीएफ ने 100 से ज्यादा गिरफ्तारियां की हैं.
Lucknow: उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के 60244 पदों के लिए होने वाली परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। लिखित परीक्षा 23, 24,25 अगस्त और 30,31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। उत्तर प्रदेश में 60,000 से अधिक कांस्टेबल भर्ती पदों के लिए 48 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था। पेपर लीक होने के बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी।
फरवरी में हुई परीक्षा को कर दिया गया था रद्द
बता दें कि 17 और 18 फरवरी को प्रदेश भर में यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती की परीक्षा हुई थी। इस परीक्षा में अलग-अलग जगहों से मुन्ना भाइयों को भी पकड़ा गया था। इसके साथ ही परीक्षा के दौरान ही पेपर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा था। इसके बाद पेपर लीक को लेकर अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा और प्रदर्शन किया था। अभ्यर्थियों के हंगामे को देखते हुए प्रदेश सरकार ने परीक्षा रद्द कर दी थी। इसके साथ ही सीएम ने परीक्षा में खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात भी कही है। वहीं, 6 महीने बाद फिर से परीक्षा का आयोजन कराने की बात सीएम ने कही थी। इसके साथ ही पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024