UP POLICE BHARTI: SI और ASI के पद पर बंपर बैकेंसी, जानिए आवेदन की तारीख

Lucknow: नए साल से यूपी पुलिस में बंपर भर्ती होने जा रही है। कॉन्स्टेबल के 60,244 पदों के साथ अब एसआई और एएसआई पद पर भर्ती निकाली गई है। समूह ग के तहत सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर की भर्ती निकाली गई है। कुल मिलाकर 921 पदों पर भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसमें 20 फीसदी पद महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित है।

कब से होगा आवेदन?

नए साल में 7 जनवरी से अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। दोनों पदों के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये रखा गया है। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी, 2024 निर्धारित की गई है। शुल्क समायोजन और आवेदन में संशोधन की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2024 तय की गई है। भर्ती बोर्ड की वेबसाइट पर भर्ती से संबंधित विस्तृत सूचना उपलब्ध करा दी गई है।

किन पदों पर कितनी भर्तियां

एसआई और एएसआई के लिए 921 पदों पर भर्तियों के आवेदन मांगे गये हैं। जिसमें उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 268, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 449 और सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 204 पदों पर भर्ती होगी। उपनिरीक्षक (गोपनीय) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 114, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 25, अन्य पिछड़ा वर्ग के 71, अनुसूचित जाति के 54 और अनुसूचित जनजाति के चार पद शामिल हैं। ऐसे ही सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के कुल पदों में अनारक्षित श्रेणी के 186, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 43, अन्य पिछड़ा वर्ग के 120, अनुसूचित जाति के 93 और अनुसूचित जनजाति के सात पद शामिल हैं।

By Super Admin | December 29, 2023 | 0 Comments

यूपी पुलिस में निकली भर्तियों की परीक्षा तारीख घोषित, यहां पढ़ें कब होंगे एग्जाम

Lucknow: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPBP) ने यूपी पुलिस की तीन भर्तियों की परीक्षा तारीख जारी कर दी है। परीक्षा की फरवरी महीने में होंगी। उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में परीक्षा करवाई जाएगी। उत्तर प्रदेश पुलिस में रेडियो संवर्ग में सहायक परिचालक, प्रधान परिचालक और कर्मशाला कर्मचारी पदों पर होने जा रही भर्ती की लिखित परीक्षा 29 जनवरी से 10 फरवरी के बीच आयोजित करवाई जाएगी।

ऐसे पता करें परीक्षा की तारीख

परीक्षा की तैयारी कर रहे उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। इसमें तीन पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। लिंक पर क्लिक करने के बाद यहां से पीडीएफ भी डाउनलोड किया जा सकता है। इसके अलावा एडमिट कार्ड से भी परीक्षा की तारीख, केंद्र और शहर के बारे में बताया जाएगा।

कैसे होगा पेपर का पैटर्न

सभी विषय मिलाकर कुल 400 अंकों का एग्जाम होगा, जिसमें 160 पश्न उम्मीदवारों से पूछे जाएंगे। इसमें 4 विषय सामान्य हिंदी, विज्ञान एवं सामान्य ज्ञान, मानसिक योग्यता परीक्षा, रिजनिंग के सवाल परीक्षा में शामिल किये जाएंगे। जबकि एक विषय का पेपर 100 अंकों का होगा, जिसमें 40 पश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय दिया जाएगा।

By Super Admin | January 03, 2024 | 0 Comments

पुलिस भर्ती परीक्षा: दीवार कूदकर भाग रहा युवक कौन, पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा

UP Police Bharti: पूरे उत्तर प्रदेश में आज यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। नोएडा-ग्रेटर नोएडा के भी 32 केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा आयोजित हुई। इसी बीच ग्रेटर नोएडा के कासना कोतवाली के एक परीक्षा केंद्र पर उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दीवार फांदकर एक युवक परीक्षा केंद्र में घुस गया। आनन-फानन में पुलिस वाले उसे पकड़ लिया। जिसे बाद में थाने ले जाया गया। पुलिस की पूछताछ में युवक ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।

पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे

जिले के 32 केंद्रों पर पहली पाली में आयोजित हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में 14 हजार 963 अभ्यर्थी शामिल हुए। जबकि 829 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था से होकर गुजरना पड़ा। कासना कोतवाली प्रभारी विद्युत गोयल ने बताया कि परीक्षा के दौरान कपिल नाम का एक युवक पीछे की दीवार फांदकर आ गया था। उसे पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला कि उसकी बॉल स्कूल में आ गई थी। वह स्कूल में ही 12वीं का छात्र है। आगे की पूछताछ के लिए उसे थाने ले जाया गया है।

परीक्षा के बाद खुश दिखे अभ्यर्थी

कासना स्थित अमीचंद इंटर कालेज से परीक्षा देकर निकल रहे अभ्यर्थियों ने बताया कि प्रश्र पत्र काफी सरल रहा। तय पैटर्न के हिसाब से ही प्रश्न पत्र आया। सामान्य ज्ञान के प्रश्र हाल ही में घटित हुई घटनाओं के साथ अन्य समसामयिक मुद्दों पर रहे। परीक्षा के नोडल अधिकारी विनय कुमार झा ने बताया कि जिले के 32 केंद्रों पर सुबह 10 से 12 बजे तक हुई परीक्षा में कोई भी मुन्ना भाई नहीं पकड़ा गया है।

By Super Admin | February 17, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1