भीषण गर्मी के बीच बढ़ी मतदाताओं की संख्या, 3 बजे तक इतनी फीसदी हुआ मतदान

1st Phase of Voting: लोकसभा चुनाव को लेकर अब वोटिंग शुरू हो गई है। आज शुक्रवार सुबह 7 बजे से पहले चरण का मतदान हो रहा है, जिसमें देश की 102 सीटें दांव पर हैं। निर्वाचन आयोग के मुताबिक, मतदान शाम छह बजे तक किया जाएगा। सुरक्षा के लिहाजे से 18 लाख से अधिक मतदान कर्मियों को तैनात किया है।

वहीं, अब धीरे-धीरे उत्तर प्रदेश में मतदान का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। सुबह के मुकाबले लोग ज्यादा संख्या में मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं। भले ही वोटिंग की गिनती सुबह कम थी, लेकिन अब इसने रफ्तार पकड़ ली है।

दोपहर 3 बजे तक 47.44% मतदान-

यूपी की 8 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 तक 36.96 प्रतिशत मतदान। बिजनौर में 45.70%, कैराना में 48.92 प्रतिशत, मुरादाबाद में 46.28 प्रतिशत, मुजफ्फरनगर में 45.18%, नगीना में 48.15%, पीलीभीत में 49.06%, रामपुर में 42.77 प्रतिशत, सहारनपुर में 53.31 प्रतिशत मतदान हुआ।

बता दें कि दूसरें चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इसके बाद 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को अलग-अलग चरणों में वोट डाले जाएंगे। 4 जून को नतीजे घोषित होंगे।

By Super Admin | April 19, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
1