यूपी बोर्ड का परीक्षा परिणाम आज 2 बजे होगा जारी, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी यहां चेक करें

Lucknow : यूपी बोर्ड के लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया है। बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम शनिवार दोपहर दो बजे घोषित करेगा। इसी के साथ बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत 55 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार खत्म हो जाएगा।

बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा रिजल्ट

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव और सचिव दिब्यकांत शुक्ल बोर्ड मुख्यालय से दोपहर दो बजे परिणाम जारी करेंगे। परिणाम बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in और एनआईसी की वेबसाइट upresults.nic.in पर देखा जा सकता है। 22 फरवरी से नौ मार्च तक आयोजित बोर्ड परीक्षा में 3,24,008 परीक्षार्थी (हाईस्कूल 1,84,986 व इंटर 1,39,022) गैरहाजिर थे। हाईस्कूल में 29,47,311 और इंटरमीडिएट में 25,77,997 विद्यार्थी पंजीकृत हैं। बता दें कि पिछले साल यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के रिजल्ट 25 अप्रैल को दोपहर 1:30 बजे घोषित किए गए थे। इस साल रिजल्ट 5 दिन पहले जारी हो रहा है।

ऐसे देखें अपना रिजल्ट
> आधिकारिक वेबसाइट upresults.nic.in पर जाएं।
> होम पेज पर आपको 10वीं/12वीं वीं एग्जाम रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
> अपना रोल नंबर दर्ज करें और सब्मिट करें।
> इसके बाद आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।
> रिजल्ट देखने के बाद इसका प्रिंटआउट जरूर लें लें।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

UP Board Result 2024: फेल हो गए तो डरना नहीं, इन दो तरीकों से बचाएं अपना साल

Up Board Results: यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। जी हां आज दोपहर 2 बजे लाखों बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस दौरान कई बच्चे बोर्ड परीक्षा में बाजी मारेंगे तो कई बस पास होंगे, लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होंगे, जिनका रिजल्ट उनकी इच्छा के मुताबिक शायद नहीं आएगा। तो ऐसे में उन्हें घबराने और परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि वो इन 2 तरीकों से अपना एक साल खराब होने से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है वो तरीके...

कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन

दरअसल, आज दोपहर 2 बजे बच्चों का लंबे समय का इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। तो अगर आपका परिणाम आपके मुताबिक नहीं आता है तो आप अपनी कॉपियों की रीचेकिंग करवा सकते हैं, जिसके लिए बस आपको यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर कॉपियों की रीचेकिंग के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। हालांकि ध्यान रखें कि कॉपियों की रीचेकिंग के दौरान आपके नंबर बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं।

बैक पेपर देना होगा

वही, अगर दूसरे ऑपशन की बात करें तो कोई छात्र या फिर छात्राएं फेल हो जाते हैं तो आप इन स्थिति में बैक पेपर भी दे सकते हैं। बैक पेपर देने का नोटिफिकेशन यूपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा। बस आपको फॉर्म भरके अप्लाई करना होगा।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result) को एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाता है। इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संयुक्त रूप से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कक्षा 12वीं में 29,47,311 छात्र पंजीकृत थे, जबकि कक्षा 10वीं में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

UP Board Result Out: यूपी बोर्ड ने जारी किया रिजल्ट, इन छात्रों ने मारी बाजी

यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट आज जारी कर दिया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड) के सचिव दिब्यकांत शुक्ला प्रयागराज स्थित मुख्यालय में इसकी घोषणा की। यूपी बोर्ड के मुताबिक, दसवीं में प्राची निगम और 12वीं में सीतापुर जनपद के शुभम वर्मा ने टॉप किया है।

वहीं, यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट भी जारी हो गया है। इस बार 82.60% छात्र पास हुए हैं। इसमें 88.42 प्रतिशत लड़कियां और 77.78 प्रतिशत लड़के हैं। 12वीं में 25 लाख 77 हजार 997 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था। लेकिन, 1 लाख 39 हजार 22 स्टूडेंट्स परीक्षा में नहीं बैठे थे। ऐसे में 24 लाख 38 हजार 975 स्टूडेंट्स का रिजल्ट आज जारी हुआ।

रिजल्ट यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in/ और NIC की वेबसाइट upresults.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। 12वीं की परीक्षा 22 फरवरी से 9 मार्च तक चली थी। 12वीं में कुल 82.60% पास छात्रों में से लड़कियों का पासिंग परसेंट 88.42 है। जबकि 77.78 प्रतिशत लड़के पास हुए हैं।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

फिर एक बार लड़कियों ने मारी यूपी बोर्ड परीक्षा में बाजी, प्राची निगम ने किया 12वीं में टॉप

Up Board Results 2024: यूपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार उत्तर प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं में लड़कियों ने बाजी मारी है यानी की उन्होंने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले साल की तरह इस साल भी हाई स्कूल फाइनल परीक्षा में लड़कियों का पास प्रतिशत लड़कों से बेहतर रहा है।

यूपी बोर्ड 12वीं के टॉपर्स

शुभम वर्मा, विष्‍णु चौधरी, काजल सिंह, राज वर्मा, कशिश मौर्या

यूपी बोर्ड 10वीं के टॉपर्स

प्राची निगम, दीपिका सोनकर, नविका सिंह, स्वाति सिंह, दीपांशी सिंह सेंगर

बता दें कि, यूपी बोर्ड मुख्यालय में 10वीं 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। दसवीं की परीक्षा में कुल 89.55 प्रतिशत परीक्षार्थी सफल घोषित हुए हैं। इस बार की दसवीं की परीक्षा में कल 29 लाख 47 हजार 335 परीक्षार्थी रजिस्टर्ड हुए थे, जिसमें से 27 लाख 49 हजार 364 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे।

दसवीं की परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में 89.63 प्रतिशत संस्थागत और 67.39 प्रतिशत व्यक्तिगत छात्र सफल हुए हैं। कुल उत्तीर्ण परीक्षार्थियों में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 93.40 प्रतिशत है, जबकि बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 86.05 प्रतिशत है। बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत बालकों के मुकाबले 7.35% अधिक है।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

UP बोर्ड में कैसा रहा नोएडा के बच्चों का हाल, जानें इस खबर में पूरा अपडेट

UP Board Results: यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार 10वीं में सीतापुर की प्राची निगम और सीतापुर के ही शुभम वर्मा ने टॉप किया है। लेकिन हाईस्कूल में प्रदेश में तीसरे नंबर पर सबसे ज्यादा गौतमबुद्ध नगर के छात्र पास हुए है। जी हां हाईस्कूल का जिले में परिणाम 95.22 प्रतिशत रहा। पहले नंबर पर भदोही और दूसरे नंबर पर प्रयागराज के छात्रों ने अपनी जगह बनाई है।

यूपी बोर्ड के मुताबिक, नोएडा से हाईस्कूल में 22,828 बच्चों ने पढ़ते थे। इनमें से 21,554 बच्चों ने परीक्षा दी, जिसमें से 20,501 बच्चे पास हुए हैं और 1,053 बच्चे गौतमबुद्ध नगर में फेल हो गए हैं। वहीं, अगर यूपी बोर्ड के आंकड़ों पर नजर डाले तो उत्तर प्रदेश में नोएडा में हाई स्कूल का रिजल्ट इस बार 95.11 फीसदी रहा। जबकि पिछले साल 93.03 रहा था। हाईस्कूल में नोएडा जिले में तनिश ने 95.83 अंकों के साथ टॉप किया है। इंटरमीडिएट की परीक्षा में निधि रानी ने 93.80 से जनपद में टॉप किया।

बता दें कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद को एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाता है। इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संयुक्त रूप से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कक्षा 12वीं में 29,47,311 छात्र पंजीकृत थे, जबकि कक्षा 10वीं में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

बोर्ड परीक्षा में फेल हुआ तो 12वीं के छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सोशल मीडिया पर लिखा था अलविदा

Greater Noida: यूपी बोर्ड का रिजल्ट शनिवर को जारी होते ही जहां सफल और टॉपर बच्चे खुशी मना रहे थे। वहीं, ग्रेटर नोएडा में एक छात्र ने 12वीं में फेल होने पर दुनिया को अलविदा कह दिया। छात्र ने अपने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हालांकि परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी।

घर पहुंचने पर परिजनों का चला पता

जानकारी के मुताबिक, दनकौर के बिहारी लाल इंटर कॉलेज में गुलशन 12वीं कक्षा में पढ़ता था। शनिवार को जब बोर्ड परीक्षा परिणाम आया तो गुलशन फेल हो गया। फेल होने पर छात्र नेफांसी का फंदा लटक कर जान दे दी। परिजन घर पर पहुंचे तो बेटे का शव फंदे पर लटका देखकर होश उड़ गए।


सुबह ही इंस्टाग्राम पर आत्महत्या का दे दिया था संकेत


गुलशन पिता डालचंद के साथ कस्बे के गढ़ी मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहा था। गुलशन के माता-पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का पालन पोषण करते थे। बताया जा रहा है कि गुलशन ने सुबह को ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट अपलोड किया था। जिसमें लिखा था कि काफी दिनों से जिसका इंतजार था, आज वह परिणाम जारी होने वाला है। यदि पास हो गया तो ठीक है, वरना अलविदा।


पुलिस ने भी नहीं देखा सोशल मीडिया पोस्ट


इस पोस्ट के बाद भी गुलशन के परिचित लोगों ने गंभीरता से नहीं लिया। अगर गुलशन के पोस्ट को देखकर कोई भी संज्ञान ले लिया होता तो छात्र की जान बच सकती थी। पुलिस कमिश्नरेट गौतम बुद्ध नगर की साइबर सेल भी मृतक के इंस्टाग्राम के इस चेतावनी मैसेज को नोटिस नहीं कर पाई। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

By Super Admin | April 21, 2024 | 0 Comments