यूपी बोर्ड की परीक्षा फरवरी में होगी, इस बार 7864 परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे


Lucknow: लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी के दूसरे सप्ताह में कराने की तैयारी माध्यमिक परिषद ने की है। उत्तर प्रदेश बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने वर्ष 2024 की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा कराने के लिए केंद्रों संभावित सूची जारी कर दी है। इसको जनपदीय समिति के विचार के लिए भेजा गया था। इस बार 7864 परीक्षा केंद्र बनाए जाने की तैयारी है। जोकि पिछले वर्ष की तुलना में 889 कम हैं। पिछले वर्ष 8753 केंद्र बने थे।


निगरानी बढ़ाने के लिए परीक्षा केंद्र घटाए गए


यूपी बोर्ड ने केंद्र घटाकर परीक्षा के दौरान निगरानी बढ़ाकर नकल रोकने की तैयारी की है। बोर्ड ने इंटरमीडिएट की प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित करने के बाद लिखित परीक्षा केंद्रों की संभावित सूची तैयार कर संदेश दिया है कि नकलविहीन परीक्षा की तैयारी कर ली गई है। इस बार 1017 राजकीय, 3537 अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) एवं 3310 वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों की केंद्र 1 सूची जनपदीय समिति को भेजी गई है। पिछले वर्ष 540 राजकीय, 3523 एडेड और 4690 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था। इस बार परीक्षा केंद्र बनाए जा रहे राजकीय विद्यालयों की संख्या दोगुने के करीब है। जबकि केंद्र के रूप में वित्तविहीन विद्यालयों की संख्या 1380 घट गई है। बोर्ड के सचिव का कहना है कि अधिक केंद्र होने पर प्रभावी निगरानी के अधिक व्यवस्था जुटानी पड़ती है। केंद्र कम होने पर शासन की मंशा के अनुरूप कड़ी निगरानी कराई जा सकेगी।

By Super Admin | November 25, 2023 | 0 Comments

यूपी बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल जारी, 22 फरवरी को हिंदी के पहले पेपर के साथ होगी शुरूआत


Pryagraj: यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की 2024 की बोर्ड परीक्षाएं इस बार 22 फरवरी से एक साथ शुरू होंगी। यूपी बोर्ड ने गुरुवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षाएं 9 मार्च तक संचालित की जाएगी। यूपी बोर्ड की तरफ से परीक्षा को लेकर तैयारियां तेजी से पूरी की जा रही हैं।

यूपी बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम जारी करते हुए बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल ने बताया कि इस बार की बोर्ड परीक्षाएं 12 कार्य दिवसों में आयोजित की जाएगी। दसवीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा दोनों पालियों में होगी। पहली पाली की परीक्षा सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर 11.45 तक संचालित होगी। जबकि दूसरी पाली की बोर्ड परीक्षा दोपहर दो बजे से शाम सवा पांच बजे तक आयोजित होगी।

10वीं की बोर्ड परीक्षा में पहले दिन यानी 22 फरवरी को पहली पाली में हिंदी और प्रारंभिक हिंदी विषय की परीक्षा होगी, जबकि दूसरी पाली में वाणिज्य विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इंटरमीडिएट में पहली पाली में सैन्य विज्ञान और दूसरी पाली में हिंदी व सामान्य हिंदी विषय की परीक्षा पहले दिन आयोजित होगी।

By Super Admin | December 08, 2023 | 0 Comments

UP Board Result 2024: फेल हो गए तो डरना नहीं, इन दो तरीकों से बचाएं अपना साल

Up Board Results: यूपी बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर देगा। जी हां आज दोपहर 2 बजे लाखों बच्चों का इंतजार खत्म हो जाएगा। इस दौरान कई बच्चे बोर्ड परीक्षा में बाजी मारेंगे तो कई बस पास होंगे, लेकिन कई बच्चे ऐसे भी होंगे, जिनका रिजल्ट उनकी इच्छा के मुताबिक शायद नहीं आएगा। तो ऐसे में उन्हें घबराने और परेशान होने की बिल्कुल जरूरत नहीं है, क्योंकि वो इन 2 तरीकों से अपना एक साल खराब होने से बचा सकते हैं। चलिए जानते हैं क्या है वो तरीके...

कॉपियों की रीचेकिंग के लिए आवेदन

दरअसल, आज दोपहर 2 बजे बच्चों का लंबे समय का इंतजार आखिरकार खत्म हो जाएगा। यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी कर देगा। तो अगर आपका परिणाम आपके मुताबिक नहीं आता है तो आप अपनी कॉपियों की रीचेकिंग करवा सकते हैं, जिसके लिए बस आपको यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाकर कॉपियों की रीचेकिंग के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा। हालांकि ध्यान रखें कि कॉपियों की रीचेकिंग के दौरान आपके नंबर बढ़ भी सकते हैं और घट भी सकते हैं।

बैक पेपर देना होगा

वही, अगर दूसरे ऑपशन की बात करें तो कोई छात्र या फिर छात्राएं फेल हो जाते हैं तो आप इन स्थिति में बैक पेपर भी दे सकते हैं। बैक पेपर देने का नोटिफिकेशन यूपी बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर देगा। बस आपको फॉर्म भरके अप्लाई करना होगा।

बता दें कि, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UP Board Result) को एशिया का सबसे बड़ा बोर्ड कहा जाता है। इस बार कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं की संयुक्त रूप से यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए कुल 55,25,308 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। उनमें से कक्षा 12वीं में 29,47,311 छात्र पंजीकृत थे, जबकि कक्षा 10वीं में 25,77,997 छात्र परीक्षाओं के लिए पंजीकृत थे।

By Super Admin | April 20, 2024 | 0 Comments

यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं की मार्कशीट जारी; डिजिलॉकर से ऐसे करें डाउनलोड

Lucknow: यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए जरूरी अपडेट है। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं रिजल्ट की मार्कशीट जारी कर दी हैं। ये मार्कशीट डिजिलॉकर पर जारी की गई हैं। जो भी छात्र परीक्षा में शामिल हुए थे, वे डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपनी मार्कशीट देख और डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रक्रिया को अपनाएं

छात्रों को डिजिलॉकर के माध्यम से यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं की मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए अपना लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे रोल नंबर और यूपी बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने का वर्ष दर्ज करना होगा। उत्तर प्रदेश बोर्ड के मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम 2024 घोषित किया गया। इसके बाद, UPMSP यूपी बोर्ड 12वीं परिणाम चेक करने के लिए लिंक सक्रिय कर दिया गया था।

इस बार भी लड़ियों ने मारी थी बाजी

इस साल कुल 29,47,311 छात्रों ने यूपीएमएसपी 10वीं परीक्षा 2024 के लिए पंजीकरण कराया था। कक्षा 10 के परिणाम में लड़कियों ने लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया, 93.34% ने परीक्षा उत्तीर्ण की, जबकि केवल 86.64% लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। कुल 1,84,986 छात्र यूपी कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षा में शामिल नहीं हुए।यूपीएमएसपी बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षा में 25,77,997 छात्रों ने परीक्षा के लिए पंजीकरण कराया था। इनमें से 1,30,022 छात्र परीक्षा में शामिल नहीं हुए। 12वीं कक्षा में यूपी बोर्ड का उत्तीर्ण प्रतिशत 82.60% दर्ज किया गया, जिसमें 88.42% लड़कियों और 77.78% लड़कों ने परीक्षा उत्तीर्ण की। पिछले साल, 27,68,180 छात्रों में से 75.52% ने यूपी इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण की थी।

By Super Admin | May 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1