नोएडा: MSP की कानूनी गारंटी को लेकर किसानों का आक्रोश थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक ओर जहां शंभू बॉर्डर पर किसान दिल्ली कूच को अड़े हुए तो वहीं दूसरी अब संयुक्त किसान और किसान मजदूर मोर्चा ने एकजुट होकर 16 फरवरी को भारत बंद का आह्वान किया है. इस आह्वान में भारतीय किसान परिषद भी शामिल होगा. इस बात का ऐलान राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने किया है. बता दें किसानों की ओर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को कानूनी गारंटी समेत कई मुद्दों को लेकर भारत बंद की अपील की गई है. इस देशव्यापी बंद के दौरान कई सेवाएं प्रभावित होने के असार हैं.
हजारों किसान करेंगे चक्का जाम
बता दें 16 फरवरी को किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को लेकर अभी से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर है. हालांकि किसानों का कहना है कि वो अपना हक लेकर रहेंगे. इसके लिए किसानों ने चक्का जाम करने की ठान ली है. किसान परिषद के अध्यक्ष सुखबीर खलीफा का कहना है कि हमारी भारतीय किसान परिषद किसानों की लड़ाई में हर समय साथ खड़ी है. उनका कहना है कल हजारों की संख्या में किसान नोएडा और ग्रेटर नोएडा में अपना विरोध दर्ज कराएंगे और सरकार से MSP की गारंटी को लेकर मांग करेंगे.
सरकार संग किसानों की चंडीगढ़ में बैठक
रिपोर्ट्स के मुताबिक केंद्र सरकार के मंत्रियों संग बातचीत के लिए किसान नेता चंडीगढ़ पहुंच गए है. इस बार के किसान आंदोलन के प्रमुख नेता में से एक जगजीत सिंह डल्लेवाल पहुंच चुके हैं. पंजाब सरकार का प्रतिनिधित्व वित्त मंत्री हरपाल चीमा करेंगे. वहीं किसानों ने इससे पहले मुख्यमंत्री भगवंत मान से बैठक में शामिल होने की अपील की थी.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024