Noida: आपके लिए बड़ी खबर है, आज तक आपने अपने गुलाबी नोट यानि दो हजार की नोट को नहीं बदला तो बदल लीजिए। आज यानि शनिवार को दो हजार की नोट बदलने की आखिरी तारीख है। आप अपने नोट को बैंक या फिर ATM के माध्यम से बदल सकते हैं। शाम चार बजे तक दो हजार की नोट बदली जा सकती है। हालांकि दो हजार की नोट बदलने की तारीख एक सप्ताह पहले ही पूरी हो चुकी थी।
ATM के माध्यम से रात 12 बजे तक जमा कर सकते हैं
23 मई को दो हजार की नोटों को बदलने की घोषणा की गई थी। इसके बाद से लगातार दो हजार की नोटों को बैंक में जमा करने का सिलसिला चल रहा था। हालांकि एक सप्ताह पहले अंतिम तारीख समाप्त हो चुकी थी। लेकिन बैंकों में लगातार पहुंच रहे ग्राहकों को देखते हुए इसे एक सप्ताह और आगे बढ़ा दिया गया। अब आज यानि शनिवार को बैंक में दो हजार को नोटों को जमा करने का अंतिम दिन है। ऐसे में बड़ी संख्या में अलग-अलग बैंकों में ग्राहक दो हजार के नोटों को बदलने पहुंच रहे हैं। शाम चार बजे से दो हजार की नोटों को लेना बंद कर दिया जाएगा। हालांकि इसके बाद आप अपने संबंधित बैंक के एटीएम के जरिए दो हजार के नोटों को जमा कर सकते हैं। एटीएम के जरिए रात 12 बजे तक दो हजार की नोट जमा की जाएगी।
बैंक में कर्मचारियों की बढ़ाई गई संख्या
अंतिम दिन नोट जमा करने वाले ग्राहकों की भीड़ बढ़ी है। जिसे देखते हुए नोएडा के सभी बैंकों की शाखाओं में कर्मचारियों की संख्या बढ़ा दी गई है। ताकि ग्राहकों को किसी भी तरह की समस्या का सामना ना करना पड़े। अगर सितंबर महीने की बात करें तो इस महीने रोजाना औसतन 18 से 20 करोड़ रुपये जमा कराए गये हैं।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022