भारत में प्रतिबंधित ई-सिगरेट की तस्करी करने वाले गिरोह का नोएडा पुलिस ने भंडाफोड़ कर दिया है। नोएडा की सेक्टर 39 थाना पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी चीन से आने वाली इन ई-सिगरेटों को नेपाल के रास्ते भारत में लाते थे और इसके बाद इन सिगरेटों को बार, क्लब व युवाओं तक पहुंचाया जाता था।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रतिबंधित ई-सिगरेट की एक खेप थाना क्षेत्र से होते हुए दिल्ली जाने वाली है। सूचना के आधार पर पुलिस ने सदरपुर के पास जाल बिछाकर चेकिंग शुरू कर दी। चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्विफ्ट कार को जांच के लिए रुकवाया। पुलिस को देखकर कार सवार दोनों युवकों ने भागने का प्रयास किया। लेकिन पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। कार की तलाशी लेने पर उसमें से भारी मात्रा में चीन की बनी हुई ई-सिगरेट बरामद हुई। पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम अहमद रफी व तस्लीम निवासी खटीमा उत्तराखंड बताया।
960 ब्रांडेड चाइनीज सिगरेट की कीमत करीब 50 लाख रूपये
डीसीपी ने जानकारी देते हुए बताया ’कि पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से 960 ब्रांडेड चाइनीज सिगरेट बरामद की गई जिसकी कीमत करीब 50 लाख रुपए के आसपास है। जिसमें से एक ही सिगरेट की कीमत 4000 रूपये से लेकर 8000 रूपये तक है। साथ ही आरोपियों के पास से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार और अवैध गांजा भी बरामद किया है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024