Noida: थूक लगाकर रोटी बनाना और थूक लगाकर फेस मसाज के बाद अब जूस में थूकने का मामला सामने आया है। यह हैरान कर देने वाला मामला नोएडा में सामने आया है। जूस वाले ने एक दंपत्ति को जूस में थूक कर बेच दिया। फिलहाल पुलिस ने दो जूस विक्रेताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जूस में थूका और फिर दे दिया
जानकारी के मुताबिक, थाना फेस-3 इलाके के क्लियो कॉउंटी सोसायटी के बाहर 2 जूस व्रिकेता साथ में गन्ने का जूस बेच रहे थे। इसी सोसायटी में रहने वाला एक कपल सोसायटी के बाहर लगे जूस स्टॉल पर जूस पीने गया। जूस व्रिकेताओं ने उन्हें जूस दिया। लेकिन दंपत्ति को लगा कि जूस देते समय जूस व्रिकेता ने जूस में थूका हैं और उन्हें फिर जूस दिया है। यह बात जब पति-पत्नी ने जूस वाले से कही तो वह दोनों भड़क गए और अभद्रता करने लगे। वहीं, मामला बढ़ता देख दोनों जूस वाले मौके से फरार हो गए।
दोनों आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसके बाद पति और पत्नी ने थाना फेस-3 में शिकायत दी। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और जूस बेचने वाले जमशेद और साहेब आलम को गिरफ्तार कर लिया। जमशेद (30) मूलरूप से बहराइच और सोनू उर्फ साहबेआलम मूलरूप से गोंडा के रहने वाले हैं। जो गढी चौखण्डी सेक्टर 121 में जूस स्टाल लगाते थे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024