ब्लू सफायर मॉल पूरी तरह से किया गया बंद, मॉल के मालिक समेत दो के खिलाफ केस दर्ज


Greater Noida West: ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित ब्लू सफायर मॉल में रेलिंग गिरने से दो व्यक्ति की मौत के बाद पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने एक्शन लिया है। पुलिस कमिश्नर के आदेश पर मॉल को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। जिससे मॉल परिसर में पूरी तरह सन्नाटा छाया हुआ। वहीं, मॉल के मालिक सहित दो लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है।

लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से दो व्यक्तियों की हुई थी मौत


बता दें कि बिसरख थाना क्षेत्र स्थित ब्लू सफायर मॉल में रविवार को छत से लोहे का स्ट्रक्चर गिरने से गाजियाबाद निवासी हरेंद्र भाटी (35) और शकील (35) की मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनाम भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा था। इसके बाद पुलिस ने मॉल मालिक प्रदीप अग्रवाल और शीतल अग्रवाल के खिलाफ बिसरख थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हरेंद्र भाटी के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में दोनों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।

By Super Admin | March 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1