बुलंदशहर में एक ऐसी घटना हुई जिससे शिक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए है। जिसके बाद ये साफ है कि दबंगों ने शिक्षा के मंदिर को भी अपना अखाड़ा बना रखा है। साथ ही इनको किसी का डर भय भी नहीं है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रहा है। दरअसल बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के एनआरईसी डिग्री कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस में दो गुटों में जमकर मारपीट हुई।
पीड़ित को पीटने वाला युवक छात्र नेता
जानकारी के अनुसार डिग्री कॉलेज के प्रिंसिपल ऑफिस में एक युवक मौजूद होता है। इसके बाद अचानक से करीब दर्जन भर युवक उस कमरे में घुस जाते हैं और बिना किसी बात युवक को पकड़ कर पीटना शुरू कर देते हैं। इस दौरान कुछ लोग और एक महिला युवक को बचाने का प्रयास करते दिखाई देते हैं। वहीं मारपीट का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। बताया जा रहा है कि युवक को डंडे से पीटने वाला युवक छात्र नेता है। मारपीट में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची खुर्जा पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024