Noida: शहर की नामी एमिटी यूनिवर्सिटी एक बार फिर चर्चाओं में है। यूनिवर्सिटी की कैंटीन में दो युवतियों की फाइट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। WWE की तरह लड़कियां एक दूसरे को पीटती रहीं। वहीं, कैंटीन में मौजूद छात्र और स्टाप बचाने की कोशिश करते दिखे।
30 सेकेंड का वीडियो वायरल
वीडियो सेक्टर 125 स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी के कैंटीन का बताया जा रहा है। 30 सेकेंड के वीडियो में दिख रहा है कि दो युवतियां पहले हाथापाई करती हैं। इसके बाद टेबल पर पटक कर एक दूसरे को गिरा देती हैं। वहीं, एक दूसरे लड़की दोनों युवतियों के बीच बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन दोनों युवतियां मानती नहीं और लड़ाई करती रहती हैं। वीडियो में दिख रहा है कि कैंटीन मौजूद कुछ लोग हूटिंग कर रहे हैं।
युवतियों की पहचान कर की जाएगी कार्रवाई
एसपी प्रवीण सिंह का कहना है कि वीडियो की जांच कराई जा रही है। दोनों युवतियां किस बात पर मारपीट कर रही थीं, इसका पता लगाया जा रहा है। युवतियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी। यूनिर्वसिटी के अंदर मारपीट के मामले अक्सर आते रहते हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024