तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार दादरी नगर पालिका के ड्राइवर की मौत


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में भीषण सड़क हादसा हो गया। बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। इसके साथ ही आरोपी चालक को ट्रक समेत हिरासत में ले लिया है।


जीटी रोड पर हुआ हादसा


जानकारी के मुताबिक, नगर पालिका दादरी में सफाई ग्रुप आर्यन ग्रुप में ड्राइविंग करने वाला मोनू पाल मंगलवार की सुबह अपने गांव राजापुर से ड्यूटी के लिए आ रहा था। जैसे ही मोनू की बाइक बादलपुर थाना क्षेत्र के धूम मानिकपुर गांव के पास जीटी रोड पर पहुंची तभी एक ट्रक ने उसको टक्कर मार दी।

ट्रक चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया


हादसे में बाइक सवार मोनू पाल घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से घायल मोनू को दादरी के मोहन स्वरूप अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, आरोपी ट्रक चालक को ट्रक सहित हिरासत में ले लिया है।

By Super Admin | April 16, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1