मशहूर शायर मुन्नवर राना का निधन, आवास पर श्रद्धांजलि देने वालों का लगा तांता, पीएम ने भी जताई शोक संवेदना

Lucknow: मशहूर शायर मुनव्वर राना का लंबी बीमारी के बाद रविवार देर रात निधन हो गया। मुन्नवर पिछले चार दिनों से पीजीआई में भर्ती थे। उन्होंने रात करीब 11 बजे के अंतिम सांस बाद ली। बेटी सुमैया राना ने मुनव्वर राना की मौत की पुष्टि की है। मुन्नवर राना को अंतिम विदाई देने के लिए देश भर से शायर और उनके प्रसंशक पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही नेता भी श्रद्धांजलि देने पहुंच रहे हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी मुन्नवर राना को श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने भी एक्स पर पोस्ट कर मुन्नव राना को श्रद्धांजलि दी है।

ऐशबाग के कब्रिस्तान में किया जाएगा सुपुर्द-ए-खाक

बता दें कि ऐशबाग स्थित कब्रिस्तान में जोहर के बाद किया मुन्नवर राना को सुपुर्दे ए खाक किया जाएगा। बता दें कि मशहूर शायर मुन्नवर राना के इंतकाल से रायबरेली में शोक की लहर है। मुनव्वर राना के पैतृक आवास में मुनव्वर राना के चाहने वालों का तांता लगा है। शहर के किला बाजार में मुनव्वर राना का पैतृक आवास है।

By Super Admin | January 15, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1