नोएडा में फिर 13 थाना प्रभारी किए गए इधर से उधर, जानिए किसको कहां मिली तैनाती?

Noida: गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। शासन के निर्देश और पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर 13 थाना प्रभारियों को इधर-उधर से किया गया है। बताया जा रहा है कि प्रशासनिक आवश्यकता को देखते हुए ट्रांसफर हुए हैं। हालांकि थाना प्रभारियों को जिले के ही थानों में ट्रांसफर हुआ है।

1-इंस्पेक्टर अमित कुमार भडाना साइबर हेल्प डेस्क प्रभारी निरीक्षक से थाना फेस-2 से प्रभारी निरीक्षक थाना फेस-1।
2- थाना फेस-1 प्रभारी इंस्पेक्टर ध्रुवभूषण दुबे का थाना सेक्टर 24 में ट्रांसफर।
3-इंस्पेक्टर भूपेन्द्र सिंह साइबर हेल्प डेस्क थाना रबूपुरा से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 126 बनाया गया है।
4-इंस्पेक्टर मनोज कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर की जिम्मेदारी दी गई है।
5-इंस्पेक्टर पुष्पराज सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सूरजपुर से प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 142 बनाया गया है।
6-इंस्पेक्टर विजय कुमार गौतम पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर में तैनाती की गई है।
7-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर-126 से अपराध शाखा में भेजा गया है।
8-इंस्पेक्टर विवेक कुमार श्रीवास्तव प्रभारी निरीक्षक थाना सेक्टर 24 से आईटीसेल ग्रेटर नोएडा की  जिम्मादारी  दी गई है।
9-इंस्पेक्टर सर्वेश कुमार सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डॉयल 112 बनाया  गया है।
10-इंस्पेक्टर उमेश चंद्र नेथानी प्रभारी निरीक्षक थाना साइबर से प्रभारी आईजीआरएस सेल   भेजा गया है।
11-सब इंस्पेक्टर सरिता मलिक थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे से प्रभारी मीडिएशन सेल महिला सुरक्षा सेक्टर 108 ट्रांसफर किया गया है।
12- सब इंस्पेक्टर सुनील कुमार पुलिस लाइन से थानाध्यक्ष थाना एक्सप्रेसवे बनाया गया है।
13- सब इंस्पेक्टर विनीत राणा थानाध्यक्ष थाना सेक्टर 142 से सेंट्रल नोएडा जोन भेजा गया है।

By Super Admin | June 21, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1