NTPC दादरी में बालिका सशक्तिकरण मिशन का शुभारंभ, मेरठ मंडलायुक्त ने अभियान की प्रशंसा की, 129 छात्राओं को दिया जाएगा प्रशिक्षण

NTPC दादरी में सीएसआर के तहत बालिका सशक्तिकरण मिशन के कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मण्डलायुक्त मेरठ सेल्वा कुमारी जे द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर अपने भाषण में सेल्वा कुमारी जे ने समीवर्ती क्षेत्र की बालिकाओं के सपनों और हौसलों को उड़ान देने और उनके सर्वांगीण विकास के लिए एनटीपीसी द्वारा चलाये जा रहे बालिका सशक्तिकरण अभियान की प्रशंसा की। उन्होंने बालिकाओं के माता-पिता से कहा कि बच्चों के सपनों को उड़ान भरने दें और उन्हें भविष्य में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करें।इस कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यकारी निदेशक (दादरी) गंपा ब्रह्माजी राव ने कहा कि इस अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से बालिकाओं को शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता, व्यक्तित्व के विकास, आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जायेगा, जिससे कि वे भविष्य में सफलता प्राप्त कर सके।

129 छात्राओं को किया जाएगा प्रशिक्षित
इस अवसर पर मानव संसाधन अपर महाप्रबंधक विल्सन अब्राहम ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए बालिका सशक्तिकरण मिशन की रुपरेखा बताई। चार सप्ताह तक चलने वाले बालिका सशक्तिकरण मिशन में समीपवर्ती सरकारी जूनियर हाई स्कूलों की 129 बालिकाओं ने अपना पंजीकरण कराया। पूर्ण रुप से आवासीय कार्यक्रम में बच्चो को ड्रेस, स्टेशनरी और अन्य आवश्यक सामानों की किट प्रदान की गयी। कार्यक्रम में बालिकाओं को एकेडमिक्स, स्वच्छता, योग, सेल्फ डिफेंस, कम्युनिकेशन स्किल्स आदि की प्रशिक्षण प्रदान की जाएगी । इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि बालिकाओं को उनकी क्षमताओं के अनुरुप उनके बहुआयामी व्यक्तित्व को निखार कर उन्हें भविष्य की चुनौतियों के लिए तैयार करना। इस कार्यक्रम के दौरान वेल्फेयर सेल, डीएवी स्कूल और डीपीएस के बच्चों द्वारा स्वागत नृत्य एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। यह कार्यक्रम 18 जून 2024 तक चलेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे अधिकारीगण
इस अवसर पर अध्यक्षा जागृति समाज राधिका राव, नोएडा सिटी मजिस्ट्रेट धर्मेन्द्र कुमार सिंह, ए.सी.पी (दादरी) आर. सी पण्ड्या, महाप्रबंधक (प्रचालन) राजशेखर पाला, महाप्रबंधक (अनुरक्षण एवं ईंधन प्रबंधन) एन.एन सिन्हा, जागृति समाज की उपअध्यक्षाएं, जागृति समाज के सदस्यगण, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण और यूनियन-एसोसिएशन के सदस्यगण मौजूद थे।

By Super Admin | May 22, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1