Bulandshahr: झांरखंड एक्सप्रेस की यात्रियों की सांसे उस वक्त थम गई, जब ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई। गनीमत रही कि झांरखंड एक्सप्रेस डिरेल नहीं हुई और बड़ा हादसा बाल-बाल टल गया। बुलंदशहर में पिछले 72 घंटों में दूसरी बार ट्रेन पटरी के टूटे हिस्से से टकरा गई।
कैसे हुआ हादसा
बताया जा रहा है दिल्ली-हावड़ा ट्रैक पर 12818 झारखंड एक्सप्रेस दिल्ली से बिहार से जा रही थी। इसी दौरान सिकंदरपुर रेलवे स्टेशन के पास झारखंड एक्सप्रेस ट्रैक के पास रखे पटरी के टुकड़े से टकरा गई। जिससे स्लीपर के कई डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे के तुरंत बाद ट्रेन के ड्राइवर ने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची आरपीएफ और पुलिस की टीम ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आपको बता दें बीते 6 दिसंबर की रात खुर्जा जंक्शन के पास इस तरह का पहला हादसा सामने आया था।
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। जहां पर अब-तक 15 लोगों के शव बरामद किए गए हैं, जिसमें दो लोको पायलट और एक गार्ड भी शामिल है। साथ ही 60 से ज्यादा लोग घायल है। सुबह करीब 9 बजे एक मालगाड़ी ट्रेन ने कंचनजंगा एक्सप्रेस को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में कंचनजंगा एक्सप्रेस के 3 डिब्बे बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए।
सिग्नल देख रुकी गाड़ी, पीछे से मालगाड़ी ने मारी टक्कर
कंचनजंगा एक्सप्रेस अगरतला से पश्चिम बंगाल के सियालदह जा रही थी। एक्सप्रेस ट्रेन सिलीगुड़ी के रंगापानी स्टेशन के पास रुइधासा में रेड सिग्नल की वजह से रुकी हुई थी। इसी दौरान पीछे से आ रही मालगाड़ी ने टक्कर मार दी। अभी ये बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के पायलट ने सिग्नल को अनदेखा किया, जिसकी वजह से ये बड़ी दुर्घटना हुई है।
जारी है रेस्क्यू ऑफरेशन
कंचनजंगा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर बेहद भीषण थी। इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि मालगाड़ी के इंजन पर एक्सप्रेस ट्रेन का एक डिब्बा हवा में लटक रहा है। अन्य दो डिब्बे पटरी से उतर गए। रेस्क्यू ऑपरेशन में NDRF और SDRF समेत रेलवे और बंगाल के अधिकारी भी लगे हुए हैं। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के CPRO सब्यसाची दे ने कहा- जिस ट्रैक पर हादसा हुआ है, उसे रात तक चालू कर दिया जाएगा। डाउन कंचनजंगा एक्सप्रेस भी रात में चलेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव दिल्ली से दार्जिलिंग के लिए रवाना हो गए हैं।
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और सीएम ममता बनर्जी ने जताया दुख
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना को लेकर ट्वीट किया और लिखा- नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटीयर (NFR) जोन में हादसा दुखद है। रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर जारी है। रेलवे, NDRF और SDRF मिलकर काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।
ममता बनर्जी ने भी एक्स पर लिखा कि, अभी अभी दार्जिलिंग जिले के फांसीदेवा क्षेत्र में एक दुखद रेल दुर्घटना की खबर सुनकर स्तब्ध हूं। अभी और जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। कंचनजंगा एक्सप्रेस मालगाड़ी से टकरा गई। सहायता के लिए डीएम, एसपी, डॉक्टरों, एम्बुलेंस और आपदा टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया है। युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
आपको बता दें, कंचनजंगा एक्सप्रेस एक डेली ट्रेन है। यह बंगाल को पूर्वोत्तर के शहरों सिलचर और अगरतला से जोड़ती है। यह मार्ग चिकन नेक कॉरिडोर में है, जो पूर्वोत्तर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ता है। एक्सीडेंट की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। कंचनजंगा एक्सप्रेस का इस्तेमाल अक्सर पर्यटक दार्जिलिंग की यात्रा के लिए करते हैं।
Kanpur: यूपी में एक बार फिर बड़ा रेल हादसा हो गया। साबरमती एक्सप्रेस (19168) शुक्रवार की आधी रात कानपुर-भीमसेन खंड में पटरी से उतर गई. ट्रेन की 22 बोगियां पटरी से उतरते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. ड्राइवर के अनुसार प्रथम दृष्टया बोल्डर इंजन से टकराया, जिससे इंजन का कैटल गार्ड से क्षतिग्रस्त होने से हादसा हुआ। हालांकि हादसे में जान माल की कोई क्षति नहीं हुई है।
गोविंद पुरी स्टेशन के पास हुआ हादसा
बताया जा रहा है कि वाराणसी से अहमदाबाद जा रही साबरमती एक्सप्रेस के 22 डिब्बे अचानक ही कानपुर के गोविंदपुरी स्टेशन के पास डिरेल हो गई। रात करीब ढाई बजे ट्रेन गोविंदपुरी स्टेशन से कुछ दूरी पर ट्रेन के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे तो चारों ओर घने अंधेरे में चीख-पुकार मच गई। घबराहट के चलते कई यात्री मौके पर बेहोश हो गए। जैसे ही जीआरपी व रेलवे के अफसरों को सूचना मिली तो सभी यात्रियों की जान बचाने दौड़ पड़े। तीन किलोमीटर दूर दादा नगर फायर स्टेशन पर मुख्यालय से सीएफओ दीपक शर्मा अपनी टीम के सदस्यों को लेकर सबसे पहले मौके पर पहुंचे। फायरकर्मियों ने लोगों को रेस्क्यू करना शुरू किया। एक से दो घंटे के अंदर यात्रियों को संभाला गया और स्थिति को नियंत्रित किया गया।
इंजन में बोल्डर टकराने से हुआ हादसा
सूचना मिलते ही रेलवे स्टाफ मौके पर पहुंचा। नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने बताया कि हादसा बोल्डर टकराने से हुआ है। हादसे के चलते कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है। कानपुर से बुंदेलखंड, मध्य प्रदेश जाने वाली ट्रेनों को कैंसल कर दिया गया है। ADM सिटी कानपुर राकेश वर्मा ने बताया कि 22 बोगियां पटरी से उतर गई हैं लेकिन, कोई घायल नहीं हुआ है। सभी यात्रियों को बसों द्वारा उनके गंतव्य तक भेजा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में गुरुवार दोपहर को एक बड़ा रेल हादसा हो गया। जहां पर चंडीगढ़ से गोरखपुर जाते हुएडिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए। मौजूदा जानकारी के मुताबिक, इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, तो करीब 25 लोग गंभीर रुप से घायल हैं।
घायलों को पहुंचाया जा रहा अस्पताल
ये ट्रेन एक्सीडेंट गोंडा से 30 किलोमीटर की दूरी पर झिलाही रेलवे स्टेशन के पास हुई है। घटना पर स्थानीय लोगों ने सबसे पहले मदद पहुचाईं, जिसके बाद रेस्क्यू टीम गोंडा पहुंची। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इस हादसे में अभी कितने लोग घायल हैं, इसकी पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन 5 लोगों की मौत की खबर और कई लोगों के बेहद गंभीर होने की खबर सामने आई है।
गाड़ियों की आवाजाही हुई प्रभावित
चंडीगढ़ एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतर जाने से जहां 5 लोगों की मौत की खबर आई हैं, तो इस हादसे से गोरखपुर से लखनऊ डाउनलाइन पर गाड़ियों की आवाजाही प्रभावित हुई है। आधा दर्जन से अधिक ट्रेन पर इसका असर पड़ेगा।
रेलवे ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
लखनऊ जंक्शन- 957409292
गोंडा जंक्शन - 8957400965
कमर्शियल कंट्रोल: 9957555984
फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966
मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410
सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798
तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959
डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960
कानपुर के बाद अब राजस्थान के अजमेर में ट्रेन को पलटाने की कोशिश की गई। अजमेर के सराधना और बांगड़ ग्राम रेलवे स्टेशन के बीच 2 जगहों पर सीमेंट के 70 किलो वजनी ब्लॉक रखे गए थे। गनीमत रही कि ट्रेन इन्हें तोड़ते हुए आगे निकल गई और हादसा टल गया। डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन (डीएफसीसी) कर्मचारी रवि बुंदेला और विश्वजीत दास ने मांगलियावास थानें अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कराया है। राजस्थान में ट्रेन को बेपटरी करने की यह साजिश तीसरी बार रची गई है।
दो जगह रखे गए थे ब्लॉक
दर्ज एफआईआर के अनुसार, 8 सितंबर की रात 10:36 बजे सूचना मिली कि फुलेरा से अहमदाबाद मार्ग पर ट्रैक पर सीमेंट का ब्लॉक रखा हुआ है। इसके बाद डीएफसीसी और रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (RPF) ने मिलकर सराधना से बांगड़ ग्राम स्टेशन तक पेट्रोलिंग की। इस दौरान स्थिति सामान्य पाई गई। मौके पर सीमेंट का ब्लॉक टूटकर गिरा हुआ था। एक किमी आगे एक और ब्लॉक टूटकर साइड में रखा हुआ था। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024