ग्रेटर नोएडा: सड़क पर स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और अलग-अलग माध्यम से ऐसा नहीं करने को लेकर जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बावजूद आए दिन इस तरह की ख़बर सामने आती रहती है। ताजा मामला इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट करने का है। जहां कार से खतरनाक स्टंट किया गया, जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।। इस मामले में ट्रैफिक पुलिस ने संज्ञान लिया है।
कट गया चालान
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ट्रैफिक पुलिस ने 34 हजार 500 का चालान किया है। नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट के बाहर स्टंट कर रहे वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर चालान किया गया। जो कि जोरावर सिंह के नाम पर रजिस्टर्ड है।
नोएडा। नोएडा सेक्टर 126 में पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। ट्रैफिक नियमों को न मानने वालो के चालान काटे गए। साथ ही नो पार्किंग ज़ोन में खड़ी गाड़ियों को क्रेन के माध्यम से उठाया गया। अभियान के दौरान एसीपी प्रवीण कुमार मौजूद रहे।
नो पार्किंग में खड़ी कारों को क्रेन से उठाया
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास ट्रैफिक नियमों का पालन न कर रहे वाहनों के चालान काटे गए। साथ ही एमिटी यूनिवर्सिटी के आस-पास, जो भी कारें नो पार्किंग में खड़ी थीं, उन्हें क्रेन के माध्यम से उठाया गया।
किसी भी थाना क्षेत्र में आवारगी होने पर कार्रवाई के निर्देश
नोएडा एसीपी प्रथम प्रवीण कुमार के नेतृत्व में रायपुर में पैदल मार्च किया गया, जहां पर दुकानदार को नशे के प्रति नसीयत दी गई। एसीपी प्रथम प्रवीण की मौजूदगी में ओखला मेट्रो स्टेशन के पास पुलिस ने चेकिंग की। साथ ही ये निर्देश भी दिए गए कि किसी भी थाना क्षेत्र में अगर आवारगी होती है, तो कड़ी कार्रवाई होगी। जिसके बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है।
हर हफ्ते 200 गाड़ियों के कट रहे चालान
इसी के साथ ही हर सप्ताह ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन करने वाली करीब 200 गाड़ियों के चालान काटे जा रहे हैं। साथ ही साथ हर रोज करीब 15 से 20 वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा है, जोकि नो पार्किंग में खड़ी हैं।
बीते दिन नोएडा में यातायात नियमों को लेकर काफी सख्ती विभाग और पुलिस की तरफ से देखने मिली। नोएडा में नो-पार्किंग पर खड़े वाहनों से लेकर बिना हेलमेट वाहन चला रहे मुसाफिरों के चालान कटे।
दिनांक 22.05.2024 को कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर की यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ एवं सुचारू बनाये रखने के लिए सहायक पुलिस आयुक्त यातायात प्रथम के पर्यवेक्षण में यातायात पुलिस ने अभियान चलाया। ये आभियान गोलचक्कर चौक सेक्टर-15, रजनीगन्धा चौक, सेक्टर-18, 125, 62, गौर सिटी/किसान चौक, सूरजपुर, परीचौक व कस्बा कासना के आस-पास अनाधिकृत रूप से चलने वाले/सार्वजनिक मार्गो पर नो-पार्किग में खडे/यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों के विरूद्ध चलाया गया, जिन पर कार्यवाही भी हुई। इस दौरान कुल 28 वाहन टो किये गये, 24 वाहनों के विरूद्ध सीज तथा 14 वाहनों पर व्हील क्लैम्प लगाकर प्रवर्तन की कार्यवाही की गयी।
ई-चालान से लेकर तीन सवारी ढोने तक पर कार्यवाही
1.बिना हेल्मेट - 4710
2.बिना सीट बेल्ट - 223
3.तीन सवारी - 106
4.मोबाइल फोन का प्रयोग - 48
5.नो-पार्किंग - 863
6.विपरीत दिशा - 603
7.ध्वनि प्रदुषण - 36
8.वायु प्रदुषण - 61
9.दोषपूर्ण नम्बर प्लेट - 137
10.रेड लाईट उल्लंघन - 284
11.बिना डीएल - 56
12.अन्य - 403
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024