Noida: गौतमबुद्ध नगर में 26 अप्रैल को मतदान किया जाएगा, जिसकी तैयारी को लेकर जिला प्रशासन जुटा हुआ है। लोगों की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन लागू किया जाएगा, जोकि 25 अप्रैल से लेकर 26 अप्रैल यानी मतदान वाले दिन तक लागू रहेगा। इस दौरान मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाई जाएगी।
डीसीपी ट्रैफिक ने दी जानकारी
डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव के मुताबिक, लोकसभा चनाव के लिए दूसरे चरण 26 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी। इसके चलते जिले में यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है, जिसके तहत फूल मंडी के आसपास आंतरिक सड़कों पर चुनाव से संबंधित वाहनों को छोड़कर अन्य वाहनों की आवाजाही पर पूरी तरह रोक लगाई गई है। फूल मंडी तिराहे से गेट नंबर-3, 4, और 2 के सामने से लेकर सेक्टर-88 कैंट आरओ चौक तक रास्ता बंद रहेगा। यहां सिर्फ अधिकारियों को ही जाने की अनुमति मिलेगी।
इन रास्तों में बदलाव
डीसीपी ने आगे बताया कि भंगेल से सूरज पुर की तरफ जाने वाले वाहन गेझा तिराहे से दाहिने टर्न कर नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेस वे, परी चौक होकर जा सकेंगे। फूल मंडी से सेक्टर-88 चौक तक जाने वाले लोग फेज टू तिराहे से लावा कंपनी तिराहा होकर अपने रास्ते जा सकेंगे। बता दें,गौतमबुद्ध नगर लोकसभा सीट पर इस बार 26.75 लाख लोग मतदान करेंगे। इसमें सबसे ज्यादा मतदाता नोएडा विधानसभा में हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024