Noida: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नवंबर महीने को सड़क सुरक्षा जागरूकता माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसको लेकर यातायात माह का शुभारंभ हो गया। इसको पुलिस कमिश्नर कार्यालय पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने यातायात महा जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
नुक्कड़ नाटक से किया गया जागरूक
नोएडा के सेक्टर 108 में स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय पर सड़क सुरक्षा जागरूकता माह को लेकर एक आयोजित कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी किया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने कहा कि आज से जिले में यातायात माह शुभारंभ हुआ है । एक यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर और बच्चों के साथ एक कार्यक्रम आयोजित कर इस कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है । उन्होंने बताया कि इस यातायात जागरूकता रैली में मध्यम और दोपहिया वाहनों का करीब 100 वाहनों का काफिला पूरे शहर से गुजरेगा। इनके द्वारा लोगों को जागरूक किया जाएगा और यातायात नियमों से जुड़े मैसेज को प्रसारित किया जाएगा।
स्कूल और कॉलेज में छात्रों को किया जाएगा जागरूक
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि रैली का उद्देश्य लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना है ।इस दौरान स्कूल, कॉलेज में जाकर बच्चों को जागरूक किया जाएगा। जिससे कि बच्चे अपने परिवार वालों को भी यातायात नियमों के प्रति जागरूक कर सकें । यातायात नियमों के प्रति जागरूक होने पर सड़क हादसों में कमी आएगी और इसके लिए लोगों को सभी नियमों का पालन करना होगा।
बीमारी से अधिक सड़क हादसे में होती है लोगों की मौत
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि यातायात जागरूकता माह के दौरान जगह-जगह पर नुक्कड़ नाटक भी आयोजित किए जाएंगे और लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। इसके अलावा बड़े वाहन चलाने वाले ड्राइवरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा और उनसे जड़ी हुई संगठन में भी यह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही कैब, टैक्सी, ऑटो इन यूनियन से जुड़े लोगों को भी साथ जोड़ा जाएगा और इन लोगों के साथ मिलकर भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इतनी मौत किसी बीमारी से नहीं होती है, जितनी सड़क हादसों की वजह से होती हैं। इसलिए हम सभी को यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना चाहिए।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024