लोकसभा चुनाव 2024 का कल यानी कि 4 जून को रिजल्ट आने वाला है। नोएडा में कई जगहों पर कल डायवर्जन होगा, जिसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी कर दी है। डीसीपी ट्रैफिक अनिल यादव ने बताया कि 4 जून को सुबह 4 बजे से लेकर मतगणना खत्म होने तक, फूल मंडी परिसर के आसपास आंतरिक मार्गों पर सिर्फ मतगणना से संबंधित वाहनों ही जा सकेंगे, बाकी सभी तरह के वाहनों पर पांबदी होगी। इसी के साथ रास्तों के डायवर्जन और पार्किंग को लेकर क्या रुट रहने वाला है, आइए बताते हैं..
इन रास्तों पर रहेगा प्रतिंबध और डायवर्जन
फूल मंडी तिराहा से सेक्टर-88 कैंट RO चौक तक मार्ग के दोनों ओर यातायात का अवागमन पूर्णतः बंद रहेगा। इस मार्ग से केवल अधिकारी गणों के वाहनों का आवागमन रहेगा। फूलमंडी के चारों ओर सार्वजनिक मार्ग व एक किमी के दायरे में पार्क नहीं करेंगे। यदि कोई वाहन सार्वजनिक मार्ग पर खड़ा पाया जाता है, तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।
कुलेसरा हरनंदी पुल तिराहा से थाना फेज-2 तिराहा डीएससी मार्ग पर और ककराला तिराहा से कुलेसरा हरनंदी पुल तक मार्ग पर दोनों ओर समस्त प्रकार का यातायात पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा।
4 जून को ये रहेगा रुट
4 जून की पार्किंग में भी बदलाव
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022