एक ओर जहां MSP समेत कई मांगों को लेकर किसान शंभू बॉर्डर और खनौरी बॉर्डर पर डटे हुए है, तो वहीं दूसरी ओर किसानों ने सरकार पर दबाव बनाने के लिए बड़ा ऐलान किया है. संयुक्त किसान मोर्चा का कहना है कि वो 26 फरवरी यानी सोमवार को ट्रैक्टर मार्च करेंगे. इसके साथ ही सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. बता दें भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैट ने कहा कि 26 तारीख को हम ट्रैक्टर हाईवे के ऊपर निकालेंगे. दिल्ली जाने वाले हाइवे पर. उन्होंने कहा कि राज्य और केंद्र के हाइवे पर हम ट्रैक्टर मार्च निकालेंगे. इस मार्च में नोएडा और ग्रेटर नोएडा के किसान भी शामिल होंगे.
यमुना एक्सप्रेस पर ट्रैक्टर मार्च की तैयारी
बता दें 26 मार्च को होने वाले ट्रैक्टर मार्च को लेकर भारतीय किसान यूनियन की मीटिंग ग्रेटर नोएडा कार्यालय में हुई. जिसकी अध्यक्षता रणवीर मुखिया एवं संचालन रॉबिन नागर ने किया. पश्चिम प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा 26 फरवरी को सुबह 10 बजे दनकौर सलारपुर अंडरपास पर सभी किसान मजदूर ट्रैक्टर ट्राली से इकट्ठा होकर यमुना एक्सप्रेस-वे से चढ़कर दिल्ली की तरफ मार्च करेंगे.
मौके पर कई किसान नेता मौजूद रहे
इस मौके पर राजे प्रधान मटरू नागर, गुलफाम, जीते गुर्जर, सुनील प्रधान, राजीव मलिक, विनोद पंडित, धर्मपाल स्वामी, सुभाष सलारपुर, योगेश पंडित खेरली पवन नागर, सुबेराम धनीराम, मास्टर अनित कसाना, रजनीकांत अग्रवाल, योगेश भाटी, महेश खटाना, चंद्रपाल बाबूजी, भगत सिंह, प्रधान इंद्रेश लाल यादव, अजीत रियासत, अनुज प्रधान, पीतम सोनू बैसला वीरेंद्र चपराना, संदीप, एडवोकेट भूषण चौहान, अविनाश सत्ते भाटी, संजीव मोरना,संजू समेत सैकड़ों किसान मौजूद रहे
Noida: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर किसान आंदोलन के समर्थन और विश्व व्यापार संगठन के विरोध हज़ारों किसान टैक्टरो के साथ नोएडा और ग्रेटर नोएडा के हाईवे पर उतर गए हैं। ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर मार्च करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया है। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने रबूपुरा के मेहंदीपुर से फलेदा कट तक यमुना एक्सप्रेसवे के नीचे से किसान ट्रैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। इसकेसाथ ही लुहारली टोल प्लाजा एवं महामाया फ्लाई ओवर पर ट्रैक्टर मार्च निकाला जा रहा है।
मेहंदीपुर से शुरू हुआ मार्च
बता दें कि गांव और कस्बे से हो कर निकल रहे ट्रैक्टर मार्च के लिए नोएडा, जेवर बाकी अन्य जगहों के लोग ट्रैक्टर में सवार होकर रबूपुरा के मेहंदीपुर पहुंचे। जहां से ये टैक्टर मार्च शुरू हुआ फलेदा कट पहुंच गया है। पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि ट्रैक्टर मार्च शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा है जो कि यमुना एक्सप्रेस-वे के नीचे एक लाइन में होकर निकल रहा। भारतीय किसान यूनियन के मुखिया राकेश टिकैत के निर्देशानुसार इस प्रदर्शन से आम आदमी को आने-जाने में कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। इसलिए हाईवे की एक लेन सुचारू रूप से चलती रहे, इसका ध्यान रखा जा रहा है। हाईवे पर किसी तरह की आवाजाही को बाधित नहीं होने दिया जा रहा है। ट्रैक्टर मार्च के बाद ट्रैक्टर श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन जाएगा। इसके बाद किसान संगठन के प्रतिनिधि संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपेंगे.
पुलिस बल तैनात, चेकिंग जारी
वहीं, जिला प्राशासन के अधिकारियों का कहना है कि किसान एक तरफ के हाइवे को बाधित कर सकते हैं। पुलिस प्रशासन भी अलर्ट है, ताकि लोगों को आवागमन में परेशानी न हो। गौतमबुद्धनगर से दिल्ली सीमा लगने वाले सभी बॉर्डरों पर बैरियर लगाकर दिल्ली पुलिस एवं गौतमबुद्धनगर पुलिस की ओर से सघन चेकिंग की जा रही है। कई मार्गों पर
आज भारतीय किसान यूनियन एवं संयुक्त मोर्चा के आवाहन पर ट्रैक्टर श्रृंखला यात्रा निकाली गई। इस दौरान जिला मीडिया प्रभारी सुनील प्रधान ने बताया कि गौतम बुद्ध नगर के खेड़ा भईपुर शिव मंदिर मेहंदीपुर गांव से ट्रैक्टर विशाल ट्रैक्टर श्रृंखला यात्रा फरेदा कट यमुना एक्सप्रेसवे पर पहुंची जहां पर पुलिस द्वारा बैरिकेट लगाकर किसानों को दिल्ली जाने से रोका दिया गया। जिसके बाद किसान फरेदा कट टोल पर ही धरना देकर बैठ गए।
पुलिस और किसानों के बीच हुई तनातनी
जिसके बाद मौके पर पहुंचे एसडीएम जेवर अभय प्रताप, एडीसीपी अशोक कुमार और अन्य अधिकारियों ने किसानों को समझने की कोशिश की। वहीं काफी बहस और तनातनी के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना ने कहा कि जब तक एमएसपी गारंटी कानून, स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट एवं किसानों पर लगे हुए मुकदमे जब तक वापस नहीं होंगे, किसानों के धरने होते रहेंगे धरने पर गौतम बुद्ध नगर के अधिकारी से वार्ता हुई जिसमें जेवर एयरपोर्ट के गांव का विस्थापन नीति में बदलाव एवं भूमिका सर्किल रेट बढ़ाया जाए जो पिछले काफी समय से नहीं बढ़ा है
धरने पर मौजूद रहे किसान
इस मौके पर रॉबिन नागर राजें प्रधान राजीव मलिक, अनित कसाना, गुलफाम, भगत सिंह, प्रधान योगेश पंडित, खेड़ली सुनील प्रधान, धर्मपाल स्वामी, महेश खटाना, योगेश भाटी, विनोद पंडित, अनुज प्रधान, संदीप, एडवोकेट अमित डेढा, लाल यादव, सोनू बैसला, ललित चौहान, राजू चौहान, कोशिंदर खटाना, सुंदर खटाना, सोबी गुर्जर, खली, योगेश शर्मा, गुलफाम, हसरत, प्रधान महेश झबरू, जित्ते गुर्जर, विक्रांत, शाकीर, नरेंद्र नागर, अरविंद बिसरख आदि सैकड़ों किसान कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Greater Noida: सयुक्त किसान मोर्चा के आव्हान पर ग्रेटर नोएडा में किसानों ने 9 अगस्त यानी शुक्रवार को अपनी मांगों को लेकर टैक्टर मार्च निकाला। किसान जीरो प्वाइंट से सूरजपुर तक टैक्टर मार्च निकाल रहे हैं। टैक्टर मार्च को देखते हुए सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। किसानों ने एमएसपी गारंटी और भूमि अधिग्रहण कानून व स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने की मांग की। इसके साथ ही किसानों ने गन्ने के 400 रुपए प्रति क्विंटल और बकाया भुगतान की मांग उठाई।
किसान नेता राकेश टिकैत ने किया था ऐलान
गौरतलब है कि किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने 9 अगस्त 2024 को ट्रैक्टर तिरंगा मार्च का ऐलान किया था। राकेश टिकैत और अन्य किसान नेताओं के नेतृत्व में किसान उत्तर प्रदेश के हर जिले में ट्रैक्टर मार्च निकालने की घोषण की थी। इसके साथ राकेश टिकैत ने 9 अगस्त को राष्ट्रीय पर्व घोषित करने की मांग की थी। राकेश टिकैत ने कहा था कि 1942 में 9 अगस्त को महात्मा गांधी के अंग्रेजों भारत छोड़ो के आह्वान पर करो या मरो के संकल्प के साथ स्वतंत्रता हासिल करने के लिए पूरा देश सड़क पर उतर पड़ा था। इसलिए इस दिन हम अपनी मांगों के लेकर सड़कों पर उतरेंगे। इसी कड़ी में ग्रेटर नोएडा में किसानों ने ट्रैक्टर मार्च निकालकर मांगें पूरी करने की मांग की।
चार दिन पहले भी किसानों ने निकाला था ट्रैक्टर मार्च
गौरलब है कि इसके पहले सोमवार को भी भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के नेतृत्व में ट्रैक्टर मार्च निकालकर हल्ला बोला था। प्राधिकरण कार्यालय के गेट के सामने ट्रैक्टर को खड़ा कर आवाजाही अवरुद्ध कर दी थी। करीब तीन घंटे तक चले हंगामे के बाद किसान प्राधिकरण कार्यालय के बाहर ही धरने पर बैठ गए थे। वार्ता करने आए अधिकारियों को चेतावनी दी कि मांग पूरी होने तक वह धरना समाप्त नहीं करेंगे। किसानों के प्रदर्शन के कारण प्राधिकरण कार्यालय आने वाले आवंटियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा था।
Ghaziabad: संयुक्त किसान मोर्चा आह्वान पर ट्रैक्टर- तिरंगा यात्रा निकाल रहे किसानों को पुलिस रोक रही है। पुलिस ने भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष चौधरी बिजेंद्र सिंह को उनके रजापुर गांव स्थित आवास पर ही नजरबंद कर लिया है। कविनगर थाना प्रभारी खुद जिलाध्यक्ष के घर पर मौजूद हैं। इसके विरोध में मोदीनगर और भोजपुर आदि में किसानों ने जाम लगाना शुरू कर दिया है।
गांव के रास्तों पर ही ट्रैक्टरों को रोक रही पुलिस
भारतीय किसान यूनियन के मीडिया प्रभारी प्रभारी शमशेर राणा ने बताया कि पुलिस गांव के रास्तों पर ही ट्रैक्टरों को रोकने का काम कर रही है। उन्होंने बताया कि तलहेटा गांव से ट्रैक्टरों के काफिले के साथ आ रहे भाकियू के पदाधिकारी कुलदीप तल्हेटा को रोक दिया गया। भाकियू ने मेरठ रोड पर दुहाई से कलेक्ट्रेट तक ट्रैक्टर - तिरंगा यात्रा निकालने की तैयार कर रखी है। भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक दिन पहले प्रशासन को चेतावनी दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि पुलिस- प्रशासन ट्रैक्टर यात्रा को रोकने का प्रयास न करे। गाजियाबाद दुहाई में भी किसान तिरंगा यात्रा निकलने को लेकर दुहाई पर लगाया जाम। पुलिस और किसानों के बीच नहीं बन रही बात।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022ठंड से ठिठुरा उत्तर भारत, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई मुश्किलें, UP में रेड अलर्ट
January 04, 2023