यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया है। एक बार फिर परिणामों को देखते हुए छात्राओं ने बाजी मारी है। इस बार गौतम बुद्ध नगर में 12वीं की परीक्षा में निधि रानी ने जिला टॉप किया है निधि ने 93.88% अंक का हासिल किए हैं। निधि रानी मिहिर भोज बालिका इंटर कॉलेज दादरी की स्टूडेंट हैं। निधि की सफलता से पूरे परिवार में जश्न का माहौल है।
10 घंटे से ज्यादा देर तक पढ़ाई की है- निधि
निधि ने फिजिक्स में 87, केमिस्ट्री में 97, मैथ में 96, हिंदी में 96 और अंग्रेजी में 93 अंक प्राप्त किए हैं। निधि का कहना है कि वे 10 घंटे से ज्यादा देर तक पढ़ाई करती है। वह कभी किसी सवाल में फंस जाती हैं या उन्हें समझ में नहीं आता है तो यू ट्यूब से मदद लेती हैं। उन्होंने टाइम मैंनेजमेंट का ध्यान रखा। टीचर का सही मार्गदर्शन लिया। जिसके चलते वह इंटर में टॉप कर पाई हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024