गुजरात के राजकोट के गेम जोन में 27 लोगों की मौत के बाद नोएडा में भी अलर्ट जारी है। नोएडा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग अलर्ट मोड में नजर आ रहा है। सोमवार को अग्निशमन, बिजली, जीएसटी और मनोरंजन विभाग की ज्वाइंट टीम ने अभियान चलाया। इसके तहत नोएडा के सभी मॉल में संचालित गेम जोन की जांच की जा रही है। गेम जोन प्रबंधन ने भी किसी भी तरह के हादसों से बचने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। वहीं सीएफओ प्रदीप चौबे ने अपनी टीम के साथ किड्ज गेमिंग जोन का निरीक्षण किया। साथ ही गेमिंग जोन की फायर सेफ्टी का जायजा लिया।
जिले के सभी नौ गेम जोन किए जाएंगे चेक
गौतमबुद्धनगर के चीफ फायर ऑफिसर प्रदीप चौबे ने बताया कि नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर एक टीम बनाई गई है। जिसमें अग्निशमन विभाग, बिजली विभाग, जीएसटी विभाग तथा मनोरंजन कर विभाग के अधिकारी शामिल हैं। इस टीम द्वारा अभियान चलाकर नोएडा में स्थापित गेमिंग जोन में सुरक्षा व्यवस्था व फायर सेफ्टी को चेक किया जाएगा। जिले के सभी नौ गेम जोन कई मॉल में स्थायी रूप से संचालित हैं। यहां आग बुझाने के पर्याप्त उपाय हैं। इसके बावजूद राजकोट की घटना के मद्देनजर गेम जोन में आग बुझाने के उपकरण व बंदोबस्त की जांच की जाएगी और कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। साथ ही यदि कोई भी कमी या लापरवाही मिलती है तो गेमिंग जोन के संचालकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी और उन्हें बंद भी कराया जाएगा।
पैसे बचाने के तरीके: चाहकर भी नहीं कर पाते हैं धन की बचत, तो ये टिप्स आपके काम की हैं
December 17, 2022