इस दाम पर टमाटर पाने के लिए लग गई सैकड़ों मीटर लंबी लाइन, कीमत सुन आप भी हो जाएंगे हैरान...

नोएडा: बाजार में लाल टमाटर इन दिनों चर्चे के लिए हॉट टॉपिक बना हुआ है। टमाटर के खरीददार कोई साधारण लोग नहीं, बल्कि खास लोग तक ही ये सब्जी पहुंच रही है। आम लोगों के चूल्हे से तो मानो ये सब्जी गायब होने लगी है। बाजार में टमाटर के रेट 150 रुपये से लेकर 200 रुपये तक है। लेकिन नोएडा में इन दिनों कुछ जगहों पर टमाटर इतने सस्ते रेट पर बेंचे जा रहे हैं कि खबर मिलते ही इन जगहों पर लोगों की लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गई।

टमाटर ख़रीद के लिए लंबी लाइन

भारत सरकार की तरफ से नोएडा में इन जगहों पर टमाटर 80 रुपये प्रति किलो के हिसाब से बेंचा जा रहा है। सेक्टर-4 में भारत सरकार की योजना के तहत सस्तें दामों में टमाटार की बिक्री की जा रही है। टमाटर का ये रेट सुनकर यहां पर लंबी लाइन लगनी शुरू हो गई। लोगों टमाटर खरीदने के लिए अपने नंबर का घंटों तक इंतजार करते दिखे।

By Super Admin | July 17, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1
1