यूपी के चारों एक्सप्रेस वे पर नहीं बढ़ेगा टोल टैक्स, जारी की गई नई रेट लिस्ट


यूपी के चार एक्सप्रेस वे पर टोल टैक्स की दरों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। यूपीडा ने टोल टैक्स के दरों की नई सूची जारी कर दी है। कहा गया है कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की टोल दरों में कोई वृद्धि नहीं की गई है। केवल भारी निर्माण वाहनों समेत कुछ अन्य वाहनों की टोल दरों में 15 रुपये से लेकर 25 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है।

1 अप्रैल से लागू होंगे नए रेट

इसके पहले नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने एक अप्रैल से देश सहित उत्तर प्रदेश में टोल रेट में बढ़ोतरी करने करने का सर्कुलर जारी किया था। जिसमें 5 से 10% के बीच टोल टैक्स बढ़ाने की बात कही गई थी। बढ़ी दरें 31 मार्च के मध्य रात्रि 12 बजे के बाद (एक अप्रैल) से लागू होंगी. कहा गया था कि कार और जीप की टोल दर में 10 रुपये का इजाफा होगा।
बताया गया थाकि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे, यमुना एक्सप्रेस-वे, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे, बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे पर भी टोल दरों में बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू हो जाएगी. लेकिन अब नार्मल वाहन चालकों को इससे राहत मिल गई है।

By Super Admin | March 29, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1