गौतमबुद्ध नगर में आज जिला कांग्रेस कमेटी की संगठन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक का आयोजन जिला कांग्रेस कैंप कार्यालय बिसरख में किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता उत्तर प्रदेश कांग्रेस के संगठन मंत्री अनिल यादव ने की। इस दौरान उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विदित चौधरी ने संगठन की प्रासंगिकता पर अपनी विचार रखते हुए कहा कि जनपद गौतम बुद्ध नगर का संगठन का कार्यकाल अभी तक संतोषजनक रहा है।
सभी कार्यकर्ता कस लें कमर- संगठन मंत्री अनिल यादव
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर व नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी की समीक्षा बैठक में बोलते हुए संगठन मंत्री अनिल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के नतीजे बहुत उत्साहजनक रहे हैं और प्रियंका गांधी जी ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस के महासचिव प्रभारी के तौर प,र जो संगठन को मजबूत करने की नींव डाली थी इसका असर अब नजर आने लगा है। इसलिए सभी कार्यकर्ता कमर कस ले, सबसे पहले आने वाले समय में पंचायत के चुनाव होंगे और उसके बाद विधानसभा चुनाव 2027 में होंगे। न्याय पंचायत से लेकर के ग्राम सभा तक की कमेटियां हमें बनानी है और एक मजबूत संगठन तैयार करके लोगों के बीच में जाना है और जनहित के मुद्दों को उठाना है।
"संगठन में स्थान बनाने का एकमात्र पैमाना सांगठनिक प्रदर्शन"
वहीं इस दौरान जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने एक प्रेजेंटेशन के माध्यम से विगत चार माह के जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यों के बारे में मौजूद वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया। साथ ही साथ आने वाले समय में संगठन किस तरीके से कार्य करेगा। खासकर हाथ बदलेगा हालात जनसंवाद यात्रा के बारे में जो लगभग दो माह तक चलाई जाएगी और जो जनसुनवाई का कार्यक्रम सप्ताह में तीन बार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा संदर्भित किया गया है उसके बारे में भी उपस्थित नेताओं को इसकी जानकारी दी। साथ ही साथ जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष दीपक भाटी चोटीवाला ने कहा कि संगठन में स्थान बनाने का एकमात्र पैमाना सांगठनिक प्रदर्शन है प्रदर्शन के आधार पर संगठन में जिम्मेदारियां तय की जाएगी और कल से शुरू हो रही जन संवाद यात्रा इसका पैमाना होगी।
"कार्यकर्ता कांग्रेस पार्टी के बैनर तले आमजन के लिए करें कार्य"
महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश यादव ने अपने संबोधन में कहा कि गौतमबुद्ध नगर जिला व नोएडा महानगर कांग्रेस कमेटी अपने-अपने संगठन स्तर पर भी और सामूहिक स्तर पर भी जहां जैसी आवश्यकता होगी। साथ मिलकर के कांग्रेस पार्टी के बैनर तले लगातार आमजन के लिए और अपने विचारधारा के लिए संघर्ष करने का काम करें।
बैठक में मौजूद रहे कार्यकर्ता
जिला कांग्रेस कमेटी गौतमबुद्ध नगर की संगठन की बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ओमवीर यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय चौधरी, किसान कांग्रेस के जिला चेयरमैन गौतम अवाना, जितेंद्र चौधरी, श्रुति कुमारी, धर्म सिंह बाल्मीकि, अजय पहलवान, रिज़वान चौधरी, अशोक पंडित महाराज सिंह नगर, कपिल भाटी, तेजवीर सिंह नेताजी, ललित अवाना, नीरज लोहिया, दुष्यंत नागर, सतीश शर्मा, मुकेश शर्मा, लियाकत चौधरी, कल्पना सिंह, उर्मिला चौधरी, गौरव लोहिया, एम० एल० वर्मा, अरुण भाटी, कैलाश बंसल, हरेंद्र शर्मा, रमेश वाल्मीकि, यतेंद्र शर्मा, सचिन कुमार, धीरज सिंह, डॉ० सीमा, अरविन्द रेक्सवाल, पुनीत मावी, रामकुमार शर्मा, तनवीर अहमद, विक्रम चौधरी, संतराज नागर सुबोध भट्ट, राजू , सचिन भाटी आदि कार्यकर्त्ता समीक्षा बैठक में मौजूद रहे।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024