क्रिकेट एक ऐसा खेल है। क्रिकेट की दीवानगी हर किसी के सर चढ़ कर बोलती है। वहीं अगर मैच भारत और पाकिस्तान के बीच हो तो बात ही क्या। भारत और पाकिस्तान का मैच देखने के लिए हर कोई ललायित रहता है। 1 जून से 29 जून के बीच आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन अमेरिका और वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड की मेजबानी में होना है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम 5 जून को अपने अभियान की शुरुआत आयरलैंड के खिलाफ करेगी। 9 जून को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ टीम इंडिया की टक्कर होगी। इस मुकाबले के टिकट के दाम आसमान छू रहे हैं। इस टक्कर को देखने के लिए फैंस उत्सुक हैं लेकिन टिकट के दाम जानकर आपके होश उड़ जाएंगे। जितने में भारत और पाकिस्तान के टी20 विश्व कप की टिकट मिल रही है। उसमें एक नई चमचमाती कार आ सकती है। टिकटों की कीमत करोड़ों तक पहुंच चुकी है।
भारत-पाक मैच की टिकटों की कीमत करोड़ों में
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले टी20 विश्व कप मुकाबले के टिकट की प्राइस अगर आईसीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक करें। तो इसकी शुरुआत 300 डॉलर से है। इसके मुताबिक ये सबसे सस्ता टिकट है। जो कि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 25 हजार रुपए पड़ेगा। टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के मैच के सबसे महंगे टिकट की कीमत 10 हजार डॉलर बताई जा रही है। यह डायमंड क्लब का टिकट है जो भारतीय मुद्रा के मुताबिक 8 लाख रुपए से ज्यादा का पड़ेगा। एक आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार भारत और पाकिस्तान के मैच की टिकट 175,000 डॉलर यानी लगभग 1.4 करोड़ रुपये तक बिक रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024