नोएडा बन रहा 'जामताड़ा', फर्जी कॉल सेंटर से लोन दिलाने नाम पर गिरोह कर रहा ठगी, 14 गिरफ्तार


Noida: नोएडा में वेबसीरीज जामताड़ा की तरह एक ठग गिरोह सक्रिय होकर लोगों से ठगी कर रहा था। कोतवाली फेज वन पुलिस ने बैंक कर्मचारी बनकर कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए छह महिलाओं समेत गिरोह के 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


150 से अधिक लोगों के साथ की ठगी


पुलिस को आरोपियों के पास से 11 लाख रुपये, 6 कीपैड मोबाइल फोन, 4 स्मार्ट मोबाइल फोन, 74 सेट कॉलिंग डाटा समेत अन्य सामान बरामद हुए हैं। पुलिस गिरोह के फरार आरोपियों का पता लगा रही है। यह गिरोह अब तक 150 से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी कर चुके हैं। आरोपियों की पहचान सरगना हसीन, विकास, राजेश, आशीष, वारिस अली, सोहिल, सलमान, आशुतोष, निशा, सुगरा फातिमा, सुरभि, ट्विंकल, कुसुम और खुशबू के रूप में हुई है।

फर्जी कॉल सेंटर से करते थे ठगी


नोएडा जोन के एडीसीपी शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि सेक्टर-6 के सी ब्लॉक में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर चला रहा था। पकड़े गए आरोपी खुद को कोटक महिंद्रा और एचडीएफसी बैंक का कर्मचारी बताकर बीमा पॉलिसी पर लोगों को लोन दिलवाने का झांसा देते थे। इसके साथ ही बीमा पॉलिसी लैप्स होने के बाद फिर से किस्त आरंभ शुरू करने, एडवांस लोन दिलाने के नाम पर भी ठगी करते थे। जालसाज लोगों को आरटीजीएस चार्ज, लोन अप्रूवल चार्ज से लेकर कई अन्य तरह के चार्ज भी वसूलते थे। लोन अप्रूवल की फर्जी डिजिटल कॉपी ई-मेल और व्हाट्सएप के माध्यम से कस्टमर को भेज देते थे।


गिरोह का सरगना पहले बीमा कंपनी में करता था नौकरी


डीसीपी ने बताया कि पुलिस पूछताछ में गिरोह का सरगना हसीन ने बताया कि वह एक बीमा कंपनी में नौकरी करता था। वहां कंपनी की बारीकियों की जानकारी हासिल की। इसके बाद वह फर्जीवाड़ा करने लगा। पुलिस की टीम अब बरामद हुए बरामद मोबाइल की जांच कर रही है। हसीन बेरोजगार युवाओं को कॉलिंग के लिए नौकरी पर रखता था। इन्हें बाकायदा 10 से 15 हजार रुपये वेतन भी देता था। इसके आधार पर कॉलिंग कर ठगी की जाती थी।

By Super Admin | October 19, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में जामताड़ा गिरोह का खुलासाः विदेशी नागरिकों को ठग रहे 24 आरोपी गिरफ्तार, जानिए सरगना कौन है

Greater Noida West: नोएडा पुलिस और एसटीएफ ने एक बहुत बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। वेबसीरीज जामताड़ा की तर्ज पर फर्जी कॉल सेंटर के जरिए पूरा गिरोह विदेशी लोगों को ठग रहे थे। नोएडा STF और बिसरख पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में अमेरिकन नागरिकों से ठगी करने वाले इंटरनेशनल कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 24 लोगों को गिरफ्तार किया है। चार साल से ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन मायवुड सोसायटी में फर्जी कॉल सेंटर चल रहा था। आरोपियों के कब्जे से मर्सडीज़ समेत 8 लग्ज़री कार , कैश 4 लाख कैश, दुबई, सिंगापूर, थाईलैंड की करेंसे और करोड़ो डॉलर बरामद किया है। गैंग का सरगना अंकुर गुप्ता भी मौके से गिरफ्तार हुआ है।


एमबीए पास है गिरोह का सरगना
कॉल सेंटर ठगी मामले के सरगना एमबीए पास अंकुर गुप्ता ने सात वर्षों तक कॉल सेंटरों में विभिन्न पदों पर काम किया। आरोपी ने 19 साल में कॉल सेंटर के कर्मचारी से लेकर मोबाइल इंपोर्ट और फिर अमेरिकी नागरिक नितिन सिंह की मदद से आईफोन की तस्करी की। इसके बाद विदेशियों से ठगी करने का कॉल सेंटर शुरू कर दिया। एसटीएफ ने बताया कि अंकुर गुप्ता (39) ने एमबीए के बाद वर्ष 2004 से लेकर 2011 के बीच विभिन्न कॉल सेंटरों में नौकरी की। 2011-12 में करोल बाग दिल्ली में मोबाइल फोन इंपोर्ट कर दिल्ली एनसीआर के बाजार में बेचने का धंधा शुरू किया। इसी दौरान उसकी पहचान अमेरिका में रहने वाले नितिन सिंह से हुई।


हांकांग में हिमांशु ने अंकुर को दी ठगी का प्रशिक्षण


इसके बाद नितिन की मदद से अंकुर ने अमेरिका से आईफोन को तस्करी कर हांगकांग के रास्ते चेन्नई लाने और फिर बाजार में बेचने का काम शुरू किया। इसी बीच उसकी मुलाकात गुजरात के अगड़िये मुकेश शाह से हो गई। 2019 में मुकेश ने हांगकांग में अंकुर गुप्ता की मुलाकात हिमांशु से कराई। हिमांशु फर्जी इंटरनेशनल कॉल सेन्टर चलाकर अमेरिका के नागरिकों से धोखाधड़ी करता था। हिमांशु ने ही उसे विदेशियों से ठगी करने के अवैध धंधे का प्रशिक्षण दिया। इसके बाद मोबाइल रिपेयरिंग का काम करने वाले तरुण के साथ मिलकर अंकुर कॉल सेंटर चलाने लगा।


कर्मचारियों को वेतन के साथ इन्सेंटिव भी मिलता था


एसटीएफ ने बताया कि कॉल सेंटर से पकड़े गए आरोपियों को सरगना 25-30 हजार रुपये प्रतिमाह का वेतन देता था। इसके साथ ठगी के बदले इंसेंटिव देता था। कुछ आरोपी ठगी की रकम में 20 से 30 फीसदी की हिस्सेदारी पर भी काम करते थे। हांगकांग के जिस खाते में रकम हस्तांतरित की जाती थी। उस खाता धारक को भी आरोपी कमीशन देते थे। इस खाते से अंकुर गुप्ता व तरुण को क्रिप्टो करेंसी या नकद के जरिये भुगतान मिलता था।

इस तरह करते ठगी


पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि आरोपी अमेरिकी नागरिकों को नई बीमा पॉलिसी देने, बंद पॉलिसी चालू कराने, मोबाइल बैकिंग में आने वाली दिक्कतें और पासवर्ड आदि मुहैया कराने का भी झांसा देकर ठगी का शिकार बनाते थे।

By Super Admin | November 19, 2023 | 0 Comments

फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, सिस्टम हैक कर विदेशी नागरिकों से ठगी करने वाले 14 साइबर ठग गिरफ्तार

Noida: थाना सेक्टर-39 पुलिस व साइबर टीम पुलिस द्वारा बीओ आईपी कॉल, टीएफएन व सोफ्टफोन के माध्यम से विदेशों में रह रहे व्यक्तियों के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले गैंग का पर्दाफाश करते हुए 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।इनके कब्जे से 18 लैपटॉप, 1 इण्टरनेट राउटर, 2 इन्टरनेट नेटवर्क स्विच, 4 चार पहिया वाहन व 17 हेडफोन बरामद हुए हैं।

टेक्निकल सपोर्ट के नाम पर ठगी करते थे

गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि कॉल आईबिम साफ्टवेयर से हमारे कॉल सेंटर मे लगे सिस्टम पर लैंड कराते हैं। इस कॉल को पूर्व से एक्टिव कॉलर कॉल रिसीव करते हैं और अपने आप को विदेशी कम्पनी का प्रतिनिधि बताते हुए हुए उनकी समस्या का जल्द समाधान का आश्वासन देते हैं। कॉल सेंटर में काम करने वाले कर्मचारी विदेशी लोगों को बोलते है कि आपका सिस्टम हैक तथा आईपी एड्रेस कम्प्रोमाईज्ड हो गया है। इस समस्या के समाधान के लिए उनके सिस्टम को ऐनीडेस्क साफ्टवेयर से कनेक्ट कर उनके सिस्टम में आ रही असुविधा को हल करने के नाम पर एमेक्स, अमेजन, एप्पल, गूगल प्ले, गेमस्टाप, सिपोराह, नोर्ड स्टरोम आदि गिफ्ट कार्ड 100-500 डॉलर लेते हैं।

सिस्टम हैक का डर दिखाकर कंट्रोल में ले लेते थे सिस्टम

इन्टरनेट का प्रयोग कर के वॉइप कॉल के माध्यम से विदेशी नागरिकों से कंप्यूटर में तकनीकी कमी, पोर्नोग्राफिक कंटेंट व एंटीवायरस न होने कारण सिस्टम हैक होने की बात कह कर उनका कंप्यूटर रिमोट डेस्कटॉप एप्प से कंट्रोल कर लेते थे। इसके बाद कंप्यूटर खराब हैक होने का भय दिखा कर ठीक करने के नाम पर उनसे गिफ्ट कार्ड, क्रिप्टो करेंसी व वायर ट्रान्सफर के माध्यम से पैसे मंगवाते थे। गिफ्ट कार्ड व क्रिप्टो करेंसी व वायर ट्रान्सफर करा लेते हैं।

ये हुए गिरफ्तार

1.प्रिंस पुत्र अनिल चौधरी निवासी, अरविन्द स्टेट, जीन्द, हरियाणा।
2.राम राठौर पुत्र सुशील कुमार निवासी क्यू, फेज 1 , बुद्ध विहार , दिल्ली।
3.वैभव अरोडा पुत्र संजीव अरोडा निवासी अशोक विहार, दिल्ली।
4.तन्सुल सोलंकी पुत्र सुरेश सोलंकी निवासी पूठ कलां , दिल्ली।
5.अंकित पन्त पुत्र आशीष पन्त निवासी ऋषि विहार, देहरादून।
6.कौशिक सैन पुत्र संजय सैन निवासी विजय कॉलोनी , फेज-1, देहरादून।
7.शिवम शर्मा पुत्र ओमप्रकाश शर्मा निवासी भरत विहार, दिल्ली।
8.ध्रुव चोपडा पुत्र योगेन्द्र चोपडा निवासी जे कृष्ण विहार, विजय चौक, शिव मूर्ती, दिल्ली।
9.सारांश दुआ पुत्र मदन दुआ पुत्र फ्लैट पॉकेट 4, सेक्टर-2, रोहिणी, दिल्ली।
10.नवजोत सिंह पुत्र हरशरण सिंह निवासी शिवनगर, जेल रोड , दिल्ली।
11.विक्की पुत्र गुलाब सिंह निवासी विकास नगर, देहरादून।
12.मो० नादिर पुत्र स्व० मो० उमर निवासी खालापार, मुज़फ्फरनगर।
13.वैभव गौड़ पुत्र बाबुराम गौड़ निवासी प्रेम नगर, देहरादून।
14.सौरभ अवस्थी पुत्र सतेन्द्र अवस्थी निवासी गौर सिटी, गौतमबुद्धनगर।

By Super Admin | March 08, 2024 | 0 Comments

ठक-ठक गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, एक गोली लगने से घायल


Noida: नोएडा पुलिस ने कारों से चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश को गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे बदमाश को पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस की गिरफ्त में ठक-ठक गैंग के दो आरोपी

एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कारों के सीशे तोड़कर चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के सदस्यों के साथ सेक्टर 113 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से अमन नाम का बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं, एक बदमाश को कांबिंग के दौरान अरेस्ट किया गया है।

कारों को बनाते थे अपना निशाना

पकड़े गए दोनों बदमाशो के कब्जे से चोरी के दो लैपटॉप, तमंचा, चाकू व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कारों के कांच तोड़कर चोरी की घटनाओं को दे रहे थे। दो दिन पहले भी सेक्टर 117 में ठक-ठक गैंग ने कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।

इसे भी पढ़ें- Noida में हैं तो हो जाएं सावधान! ऐसे कार छोड़े तो लुट जाएंगे

By Super Admin | March 11, 2024 | 0 Comments

योगी की पुलिस का 'ऑपरेशन लंगड़ा' जारी, टोपी के बाद ठग-ठग गैंग की निकाली हेकड़ी, दो बदमाशों को पकड़ा, बरामद हुआ ये समान !

नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस की ठग ठग गैंग के दो सदस्यों से मुठभेड़ हो गई. पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लग गई. जबकि एक बदमाश को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया है. एक सुमित बेनीवाल नाम के घायल बदमाश को इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. जहां पर बदमाश का इलाज जारी है.

दोनों बदमाशों के खिलाफ दर्जनों मुकदमे दर्ज
मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए दोनों बदमाशों के कब्जे से चोरी के चार लैपटॉप, अवैध तमंचा और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की गई है. दोनों बदमाशों के खिलाफ नोएडा, दिल्ली-एनसीआर में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. दोनों बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में खड़ी कारों के शीशे तोड़कर लैपटॉप चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.

By Super Admin | September 04, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1