भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला ग्वालियर में 6 अक्टूबर को खेला जाना है. टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम को एक तगड़ा झटका लगा है.दरअसल ऑलराउंडर शिवम दुबे बैक इंजरी के कारण तीन मैचों की टी20 सीरीज से बाहर हो गए हैं.
बल्लेबाज तिलक वर्मा की हुई टीम में एंट्री
जिसके बाद बीसीसीआई की सीनियर चयन समिति ने शिवम दुबे की जगह बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा को टीम में शामिल किया है. तिलक रविवार की सुबह ग्वालियर में भारतीय टीम से जुड़ जाएंगे. 21 साल के तिलक वर्मा ने भारतीय टीम के लिए अब तक 4 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान तिलक वर्मा ओडीआई में 22.66 के एवरेज से 68 और टी20 इंटरनेशनल में 33.60 की औसत से 336 रन बनाए हैं. तिलक ने टी20 इंटरनेशनल में 2 विकेट भी लिए हैं. तिलक ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इस साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेला था.
टी20 सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों को दिया रेस्ट
बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को देखते हुए शुभमन गिल, ऋषभ पंत, यशस्वी जायसवाल, मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल को बांग्लादेश के खिलाफ इस टी20 सीरीज के लिए रेस्ट दिया गया है. कप्तान सूर्यकुमार यादव और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम में शामिल किए गए दो बड़े नामों में से हैं. सीनियर खिलाड़ियों को रेस्ट दिए जाने के कारण अभिषेक शर्मा जैसे युवा खिलाड़ियों के पास अपना स्किल दिखाने का यह बेहतरीन मौका है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024