ग्रेटर नोएडा के कासना थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हो गया. यहां पर घंगोला गांव के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
हादसे में बाइक सवार युवक की मौत
दरअसल शनिवार को घंगोला गांव के पास तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं घटना को अंजाम देकर आरोपी कैंटर चालक कैंटर छोड़कर मौके से फरार हो गया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
ग्रेटर नोएडा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां बदमाशों ने पुलिस के इकबाल को खुली चुनौती दे दी है. दरअसल लुकसर में कासना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने एक युवक पर दनादन गोलियां बरसाई गई. इस हमले में युवक को 6 गोलियां लगी. वहीं बदमाश घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए.
युवक को मारी 6 गोलियां, मौत
मिली जानकारी के अनुसार एक ही गांव के रहने वाले दो पक्ष के लोगों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद एक पक्ष के व्यक्ति ने दूसरे पक्ष के युवक पर दनादन गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. इस दौरान युवक को 6 गोलियां लगीं. जिसके बाद घायल को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं पूरे मामले में गांव के ही 04 व्यक्तियों का नाम प्रकाश में आया है, अभियोग पंजीकृत करते हुये टीमों का गठन किया गया है. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना हो गई हैं. वहीं सूचना पर पुलिस के उच्च अधिकारी मौके पर पुलिस बल के साथ मौजूद हैं और शांति व्यवस्था कायम है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला है. जिसमें यूपी के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी के बेटे और बहू की कार का भीषण एक्सीडेंट हो गया है. दरअसल नंदी के बेटे-बहू मर्सिडीज कार लेकर लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर जा रहे थे. इसी दौरान उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई. जिसमें दोनों को गंभीर चोटें आई हैं. दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराई कार
मिली जानकारी के मुताबिक उनके बेटे अभिषेक और बहू कनिष्का किसी काम से आगरा से लखनऊ जा रहे थे. कार में सिर्फ दो ही लोग थे और अभिषेक खुद गाड़ी चला रहे थे. उनकी कार जब एक्सप्रेस वे के 194 किलोमीटर पर पहुंची तो अचानक कंट्रोल से बाहर हो गई और जाकर डिवाइडर से टकरा गई. डिवाइडर से टकराने के बाद मर्सिडीज कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है. बेटे अभिषेक और बहू कनिष्का को चोटें आई हैं. सूचना पर मौके पर तुरंत अधिकारी पहुंचे और उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया.
पीजीआई लखनऊ किया गया रेफर
वहीं मेडिकल कॉलेज में इलाज के बाद उन्हें प्राइवेट गाड़ी से लखनऊ भेजा गया है. उन्हें पीजीआई लखनऊ रेफर किया गया है. बहू कनिष्का की नाक में गंभीर चोट आई है. कार की टक्कर के बाद डिवाइडर पर लगे तीन बिजली के खंभे भी टूट गए हैं. सूचना मिलने के बाद डीएम सुभ्रांत कुमार शुक्ला खुद मौके पर पहुंचे और इलाज की व्यवस्था करवाई.
दिल्ली में बुधवार शाम को शहर के कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है. वहीं इसी दौरान नॉर्थ डिस्टिक सब्जी मंडी इलाके में एक इमारत भरभरा कर गिर गई है. जिसमें कई लोगों के दबे होने की आशंकाएं जताई जा रही हैं. वहीं पुलिस की ओर से जारी बयान में कहा गया कि सब्जी मंडी इलाके से मकान ढहने की सूचना मिली है. मौके पर दमकल विभाग की कुल 5 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं. राहत और बचाव कार्य जारी है.
आईएमडी ने लोगों को गैरजरूरी यात्रा से बचने की दी सलाह
आपको बता दें कि दिल्ली में बारिश के बीच आईएमडी ने कहा है कि दिल्ली में व्यापक रूप से हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. इस अवधि के दौरान अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात और 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सतही हवाएं चलने की भी संभावना है. इसके साथ ही आईएमडी ने लोगों को घर में रहने, खिड़कियों और दरवाजों को बंद रखने के साथ ही गैरजरूरी यात्रा से परहेज करने की सलाह दी है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024