स्कूटी से बैग लेकर फुर्र होने वालों को पुलिस ने दबोचा, बरामद हुआ ये समान !

नोएडा की थाना फेस-2 पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से 27 अगस्त को की गई चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने मामले में दो अभियुक्तों को हिरासत में लिया है. बता दें कि अभियुक्तों ने पीड़ित का स्कूटी पर रखा बैग चोरी कर लिया था. जिसमें कि एक आईफोन भी था.

अभियुक्तों के कब्जे से 10 मोबाइल फोन बरामद
पुलिस ने साहिल उर्फ आशिफ पुत्र मो0 यासीन और आशीष उर्फ अर्श उर्फ छोटे पुत्र सरफुद्दीन को सेक्टर-92 रेड लाइट के पास से बीडीएस मार्केट से गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के कब्जे से वादिया का मोबाइल फोन सहित चोरी/स्नैच किये हुए 10 मोबाइल फोन (भिन्न-भिन्न कम्पनी के) और अवैध चाकू बरामद किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार पकड़े गए अभियुक्त शातिर किस्म के मोबाइल स्नैचर/चोर हैं. जो एनसीआर क्षेत्र में राह चलते लोगों से उनका मोबाइल फोन छीनकर व सामान चोरी करके फरार हो जाते हैं.

By Super Admin | August 28, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1