UP में नहीं थम रहे Digital Arrest के मामले, 30 लाख की ऐसे हुई ठगी !

इन दिनों देश के अलग-अलग हिस्सों से लगातार डिजिटल अरेस्ट के मामले सामने आ रहे हैं. इसी बीच नोएडा में साइबर ठगों ने एक महिला को अपने झांसे में फंसा लिया. इस दौरान ठगों ने पीड़िता से पूरे 30 लाख की ठगी की घटना को अंजाम दिया. वहीं अपराधियों ने पीड़ित महिला को 12 दिनों तक डिजिटल अरेस्ट किया. साइबर अपराध थाने के प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर 77 की प्रियंका बंसल के साथ साइबर ठगों ने ठगी की वारदात को अंजाम दिया है.

पीड़िता को धनशोधन मामले में करोड़ों की हेराफेरी का दिखाया डर
वहीं इस मामले में बीती रात प्रियंका वंसल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. प्रियंका ने पुलिस को बताया कि दो सितंबर को एक नंबर से उनके पास कॉल आई और फोन करने वाले ने खुद को ट्राई का कर्मचारी बताया. फोन की दूसरी ओर से शख्स ने प्रियंका से कहा कि उनके आधार कार्ड से एक सिम कार्ड खरीदा गया है. जिसके जरिए धनशोधन किए जाने का मामला सामने आया है. शख्स ने फोन पर महिला को धमकाते हुए कहा कि इससे करोड़ों रुपयों की हेरा-फेरी भी की जा चुकी है.

फर्जी पुलिस अधिकारी ने वीडियो कॉल पर पीड़िता से की बात
थाना प्रभारी के जानकारी देते हुए बताया कि इसके बाद उन झूठे ट्राई कर्मचारी ने वीडियो कॉल किया. फोन कॉल लखनऊ के एक थाने से जोड़ी गई. ये थाना भी फर्जी था, लेकिन महिला इस बात को समझ ना सकी और काफी डर गई. वीडियो में दूसरी तरफ पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति बैठा दिखाई दिया. जिसने पीड़िता से कहा कि आपके मामले की जांच सीबीआई की तरफ से की जाएगी. वर्दी में वीडियो कॉल करने वाले फर्जी पुलिस अधिकारी की ये बात सुनते ही पीड़िता सकपका गई और डर के चलते लुटेरों के जाल में फंस गई.

14 सितंबर को पीड़िता से 30 लाख रुपये कराए गए ट्रांसफर
इसके बाद पीड़िता को फर्जी पुलिस अधिकारी ने धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को इस बारे में बताया, तो नोएडा पुलिस के माध्यम से आपके बेटे और अन्य को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. जिसके बाद साइबर ठगों ने 2 सितंबर से 14 सितंबर तक लगातार महिला से संपर्क बनाए रखा. 12 दिनों बाद 14 सितंबर को ठगों ने आरटीजीएस के माध्यम से 30 लाख रुपए अलग-अलग खातों में महिला से ट्रांसफर कराए. वहीं रुपये ठगों के खाते में ट्रांसफर करने के बाद पीड़ित को अपने साथ ठगी का एहसास हुआ. मामले को लेकर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Super Admin | September 26, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1