ग्रेटर नोएडा के 10 तालाबों का रिनोवेशन, अथॉरिटी ने कर ली पूरी तैयारी, सामने आया ACEO का ये बड़ा बयान

ग्रेटर नोएडा के गांवों में स्थित 10 तालाबों का रिनोवेशन जल्द होने जा रहा है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने इसके लिए रोटी क्लब ऑफ दिल्ली को अनापत्ति प्रमाण पत्र दे दी है। वहीं प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली के इस पहल की सराहना करते हुए ग्रामीणों से तालाबों के रिनोवेशन के कार्य में सहयोग करने की अपील की है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के गांव में स्थित तालाबों का रिनोवेशन करने के लिए प्राधिकरण प्रयासरत है । प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के प्रयास से रोटरी क्लब ऑफ दिल्ली की तरफ से दस तालाबों को गोद लिए जाने के लिए आवेदन किया गया । हाल ही में इन 10 तालाबों के लिए प्राधिकरण की तरफ से एनओसी जारी कर दी गई है।

हर तालाब के आस-पास लगेंगे 5 हजार पेड़
इसके आगे एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने बताया कि इन 10 में से 5 तालाबों का रिनोवेशन करवाने को जिम्मेदारी वर्क सर्किल-2 के वरिष्ठ प्रबंधक राजेश कुमार को और शेष 5 तालाबों के रिनोवेशन की जिम्मेदारी वर्क सर्किल-8 के वरिष्ठ प्रबंधक नागेंद्र सिंह को दी गई हैं। ये 10 तालाब ग्राम सैनी, भनोता, भोला रावल , धूम मानिकपुर, खेड़ी, कुलीपुरा, गिरधरपुर, पचायतन, रौनी और चीरसी में स्थित हैं। रोटरी क्लब की तरफ से बताया गया है कि प्रत्येक तालाब के आस-पास 5000 पेड़ लगाए जाएंगे। उनका एक साल तक रखरखाव किया जाएगा। पानी को साफ करने के लिए प्राकृतिक निस्पंदन प्रक्रिया को अपनाया जाएगा। तालाब के पानी को साफ करने के लिए ओजोन जेनरेटर की स्थापना की जाएगी। जलाशय के आसपास का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। अगर तालाब के आसपास 5000 वृक्ष लगाना संभावना न हुआ तो प्राधिकरण की तरफ से चिन्हित भूखंड पर यह वृक्ष लगाए जाएंगे।

By Super Admin | July 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1