जेवर एयरपोर्ट तक बिछेगा 61 किलोमीटर लंबा ट्रैक, दौड़ेंगी हाई स्पीड ट्रेनें, सामने आई यमुना अथॉरिटी से ये बड़ी जानकारी

नोएडा एयरपोर्ट के लिए रेलवे कनेक्टिविटी पर बढ़ाने पर काम किया जा रहा है। इसी क्रम में हरियाणा में पलवल के पास रुंधी रेलवे स्टेशन और उत्तर प्रदेश के चोला रेलवे स्टेशन के बीच नया रूट बिछेगा। इसकी लंबाई 61 किलोमीटर होगी। यमुना प्राधिकरण इसे अपने मास्टर प्लान में शामिल करेगा। रेलवे इस नए रूट के लिए परियोजना तैयार करने पर काम कर रहा है। रेल मंत्रालय ने इसकी संशोधित डीपीआर पर काम शुरू कर दिया है।

प्राधिकरण व रेल मंत्रालय के अधिकारियों ने की बैठक
यमुना अथॉरिटी के अधिकारी की मानें तो मंगलवार को एयरपोर्ट साइट पर प्राधिकरण व रेल मंत्रालय के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। बैठक में 61 किलोमीटर लंबे ट्रैक को बिछाने के लिए कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। रेल मंत्रालय ने निर्धारित रेलमार्ग को लेकर कई प्रस्ताव रखे। रेलमार्ग के आसपास विकसित होने वाली परियोजनाओं के विकास पर इसके प्रभाव समेत अन्य कई बिंदु पर चर्चा हुई। अधिक से अधिक आबादी को लाभान्वित करने के लिए अन्य मार्गों को भी रेलमार्ग से जोड़ने पर प्रस्ताव रखें। रेलमार्ग की एयरपोर्ट के जीटीसी से भूमिगत कनेक्टिविटी होनी हैं, ऐसे में यहां के लिए हाईटेक ट्रेन चलाने पर जोर रहा। बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट को दिल्ली-हावड़ा और मुंबई से जोड़ने की योजना एक वर्ष पहले बनी थी।

रुंधी स्टेशन से शुरू होगा रेलमार्ग
रेलमार्ग हरियाणा में पलवल के पास रुंधी स्टेशन से शुरू होगा और यमुना को पार कर उत्तर प्रदेश में प्रवेश करेगा। उसके बाद गौतमबुद्ध नगर में एयरपोर्ट से होते हुए बुलंदशहर के चोला स्टेशन पर खत्म होगा। ट्रैक बनने के बाद एयरपोर्ट से रुंधी स्टेशन की दूरी 19.20 किलोमीटर और चोला स्टेशन से एयरपोर्ट की 18.6 किलोमीटर रहेगी। इस कनेक्टिविटी से उत्तर प्रदेश के साथ दिल्ली, मुंबई, हरियाणा समेत अन्य राज्यों, विभिन्न जिलों एवं शहरों से एयरपोर्ट पहुंचना आसान हो जाएगा।

By Super Admin | July 25, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1