नशाखोरों के खिलाफ बनाया DM ने 'धाकड़ प्लान', युवाओं को नशे से दूर करने को चलेगा ये बड़ा अभियान !

ग्रेटर नोएडा में नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर के तहत गठित जिला स्तरीय समिति की कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई. ये बैठक जिलाधिकारी गौतमबुद्धनगर मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार ने नशीले पदार्थों पर अंकुश लगाने को लेकर की गई कार्रवाई के बारे में डीएम को जानकारी दी.

आज सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना- डीएम
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि आज के समय में सबसे बड़ी चुनौती युवाओं को नशे से बचाना है. इसके लिए जनपद में नशा मुक्ति अभियान संचालित करते हुये युवाओं को जागरूक किया जाये. नशीले पदार्थों पर रोक लगाने के उद्देश्य से मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, विश्वविद्यालयों, अन्य शिक्षण संस्थाओं, आरडब्ल्यूए सोसाइटी, स्वंयसेवी संस्थाओं का अधिक से अधिक सहयोग लेते हुये व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाये. इसके साथ ही साथ जनपद में नशीले पदार्थों पर रोकथाम लगाने के उद्देश्य से संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों द्वारा आपसी समन्वय स्थापित करते हुए, वृहद स्तर पर अभियान चलाकर प्रवर्तन की कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. ताकि नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाया जा सके. उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनपद में 24 नवंबर 2024 तक चलने वाले तंबाकू मुक्त युवा अभियान 2.0 व्यापक स्तर पर संचालित किया जाए. इस अभियान के माध्यम से युवाओं को जागरूक किया जाए, कि तंबाकू के सेवन करने से क्या-क्या हानियां आपके स्वास्थ्य को हो सकती हैं. इसलिए तंबाकू का सेवन ना करें. इस अवसर पर सभी संबंधित अधिकारियों द्वारा युवाओं को नशे के दुष्प्रभाव से बचाया जाए इसको लेकर अपने-अपने सुझावों से जिलाधिकारी को अवगत कराया.

बैठक में मौजूद रहे अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी सतीश कुमार, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ डॉ. श्वेता खुराना, पुलिस और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे.

By Super Admin | September 30, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

2
2
1