ग्रेटर नोएडा में प्रशासन ने अब बिल्डरों के खिलाफ कड़ा रुख अख्तियार कर लिया है. इसके चलते अब बकाया जमा ना करने वाले बिल्डरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी के तहत प्रशासन ने मंगलवार को फ्यूचर वर्ल्ड ग्रीन बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बिल्डर का प्रोजेक्ट दादरी तहसील प्रशासन ने किया सील
प्रशासन द्वारा बिल्डर के खिलाफ की गई कार्रवाई में बिल्डर के प्रोजेक्ट ऑफिस को सील कर दिया गया है. 14 करोड़ 64 लाख रुपए जमा ना करने पर ये कार्रवाई की गई है. दादरी तहसील प्रशासन के द्वारा इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि पिछले करीब 2 महीनों से बिल्डर प्रशासन के नोटिस की अनदेखी कर रहा था. जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से 10 और बिल्डरों को भी नोटिस थमाया गया है. अनुमान है कि जल्द बकाया ना जमा करने पर और भी बड़ी कार्रवाई हो सकती है
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024