फिर गरजा प्राधिकरण का बुलडोजर, अवैध अतिक्रमणकारियों के खिलाफ की ये कार्रवाई

नोएडा प्राधिकरण ने लगातार अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अभियान छेड़ा हुआ है। इसी कड़ी में आज प्राधिकरण ने दो जगहों पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया। प्राधिकरण द्वारा की गई कार्रवाई कुल 1550 वर्ग मीटर जमीन कब्जा मुक्त कराई गई। जिसकी बाजार कीमत करीब 3 करोड़ 20 लाख बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस और प्राधिकरण के अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

दो जगहों की जमीन को प्राधिकरण ने कराया कब्जा मुक्त
वर्क सर्किल-8 के कार्यक्षेत्र में सैक्टर-93 स्थित श्रमिक कुंज-2 में विभिन्न फ्लैट धारकों द्वारा किये गये अवैध निर्माण को भी ध्वस्त कर अतिक्रमण हटाया गया। जो कि लगभग 50 वर्ग मी० क्षेत्रफल में अतिक्रमण किया हुआ था। जिसकी बाजार लागत लगभग 20 लाख रुपये आंकी गई है। इसके अतिरिक्त वर्क सर्किल-10 के अन्तर्गत सैक्टर-147 शिव मन्दिर के पीछे नौएडा प्राधिकरण द्वारा पुलिस बल के साथ प्रभावी कार्यवाही करते हुए ध्वस्तीकरण की कार्यवाही सम्पादित की गयी। अतिक्रमणकर्ता द्वारा प्राधिकरण की उक्त भूमि बांस बल्ली लगा कर कब्जा किया गया था, जिसको प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। कब्जामुक्त करायी गई उक्त भूमि सैक्टर-147 की नियोजित भूमि है। उक्त भूमि का क्षेत्रफल लगभग 1500 वर्ग मीटर है, जिसकी बाजार लागत लगभग 3 करोड़ रुपये आंकी गई है।

By Super Admin | May 01, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1