Lucknow: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में यूपी की 10 सीटों पर मतदान हो रहा है. सम्भल, हाथरस (अजा), आगरा (अजा), फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली में भाजपा, सपा और बसपा जैसी प्रमुख पार्टियों समेत कुल 100 उम्मीदवार मैदान में हैं. मैनपुरी में जहां अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के चुनाव लड़ रही हैं. वहीं, संभल में सपा के कद्दावर नेता रहे शफीकुर रहमान बर्क के पोते चुनावी मैदान में हैं. इन दोनों सीटों पर कड़े मुकाबले के आसार हैं. 2019 लोकसभा में इन 10 सीटों में से 8 पर भाजपा उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की थी. जबकि 2 सीटों पर सपा जीती थी. 10 सीटों पर औसतन 53.84 मतदान हुआ था. सुबह 9 बजे तक 11.13% मतदान सीटों पर हुआ है.
आगरा में सुबह 9 बजे तक 10.62%
आंवला में 11.42%
बदायूं में 10.09 प्रतिशत
बरेली में 8.91 प्रतिशत
एटा में 10.52 प्रतिशत
फतेहपुर सीकरी में 14%
फिरोजाबाद में 13.36 प्रतिशत
हाथरस में 10.77%
मैनपुरी में 12.18%
संभल में 14.71% मतदान
संभल लोकसभा सीट: सपा का गढ़ माने जाने वाली इस सीट से इस बार भाजपा ने संभल से दोबारा परमेश्वरलाल सैनी को उतारा है. वहीं, सपा ने सांसद शफीकउर्रहमान के पोते कुंदरकी विधायक जियाउर्रहमान को प्रत्याशी बनाया है. बसपा ने पूर्व विधायक सौलत अली को टिकट दिया है. 2019 लोकसभा चुनाव में शफीकउर्रहमान ने परमेश्वरलाल सैनी को करीब डेढ़ लाख वोटों से हराया था. इस चुनाव में कुल 64.73 फीसद मतदान हुआ था.
हाथरस लोकसभा सीट: इस सुरक्षित सीट पर साढ़े तीन दशक से लगातार भाजपा जीतती आ रही है. इस सीट से 2019 में बीजेपी ने पिछले चुनाव में राजवीर सिंह दिलेर को उतारा था. दिलेर ने आसानी से जीत दर्ज की थी. वहीं, इस बार अनूप वाल्मिकि को प्रत्याशी बनाया है. जबकि सपा ने जसवीर वाल्मीकि और बीएसपी ने हेमबाबू धनगर को प्रत्याशी बनाया है. 2019 लोकसभा चुनाव में कुल 61.76 फीसद मतदान हुआ था.
आगरा लोकसभा सीट: भाजपा ने अपने सांसद सत्यपाल सिंह बघेल को फिर से मैदान में उतारा है. जबकि, बसपा ने पूजा अमरोही और सपा ने पुराने बसपाई सुरेश चंद कर्दम को टिकट दिया है. राजबब्बर के ग्लैमर के सहारे 1999 और 2004 के लोकसभा चुनाव जीतने वाली सपा के बाद यहां कभी जीत नहीं पाई है. इस सीट पर कुल 11 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. पिछली बार यहां 59.12 मतदान हुआ था.
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट: इस सीट से भाजपा ने सांसद राजकुमार चाहर पर फिर से भरोसा जताया है. वहीं, बसपा ने रामनिवास शर्मा को टिकट दिया है. सपा-कांग्रेस गठबंधन ने रामनाथ सिकरवार को चुनावी मैदान में उतारा है. कुल 9 उम्मीदर यहां से इस बार मैदान में है. 2019 लोकसभा चुनाव में 60.42 फीसद मतदान हुआ था.
मैनपुरी लोकसभा सीट: 1996 के बाद से इस सीट पर सपा के प्रत्याशी अजेय रहे हैं. 2014 और 2019 की मोदी लहर वाले चुनाव में भी भाजपा इस सीट को जीत नहीं पाई थी. 2022 में मुलायम सिंह यावद के निधन के बाद हुए उपचुनाव में डिंपल ने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह को भारी मतों से हराया था. इस बार सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के सामने भाजपा ने पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा ने शिवप्रसाद यादव को टिकट दिया है. यहां 2019 लोकसभा चुनाव में 56.77 तो 2022 के उपचुनाव में 55.12 फीसदी मतदान हुआ था.
एटा लोकसभा सीटः सपा ने निरंतर दो बार हुई हार से सबक लेकर इस बार शाक्य प्रत्याशी को उतारा है. भाजपा अपने शाक्य नेताओं के सहारे वोटों का धुर्वीकरण कराने की कोशिश में है. भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह के बेटे राजवीर सिंह को तीसरी बार उम्मीदवार बनाया है. सपा ने देवेश शाक्य व बसपा ने मुस्लिम प्रत्याशी मुहम्मद इरफान अहमद को चुनाव मैदान में उतारा है. पिछली बार यहां 61.70 फीसदी मतदान हुआ था.
बदायूं लोकसभा सीट: इस सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने लंबे इंतजार के बाद जीत हासिल की थी. इस बार सपा ने शिवपाल यादव के बेटे आदित्य यादव को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि पहले सपा ने शिवपाल को ही टिकट दिया था. लेकिन, बाद में बदल दिया. वहीं, भाजपा ने यहां से अपने सांसद संघमित्रा मौर्य का टिकट काटकर दुर्विजय सिंह को टिकट दिया है. वहीं, बसपा ने पेशे से वकील मोहम्मद इरफान पर दांव खेला हैं. यहां पिछली बार 57.17 प्रतिशत मतदान हुआ था.
आंवला लोकसभा सीट: बसपा ने सपा छोड़कर आए आबिद अली को यहां से उम्मीदवार बनाया है. जबकि, भाजपा ने अपने सांसद धर्मेंद्र कश्यप पर ही भरोसा जताया है. सपा ने अपने पूर्व विधायक नीरज मौर्य को टिकट दिया है. पिछली बार धर्मेंद्र कश्यप ने बसपा उम्मीदवार रहीं रुचि वीरा को भारी मतों से हराया था. वहीं, इस बार रुचि वीरा मुरादाबाद से सपा प्रत्याशी हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में इस लोकसभा क्षेत्र में 58.97 फीसदी वोटिंग हुई थी.
बरेली लोकसभा सीट: पिछले 40 सालों से इस सीट पर भाजपा का कब्जा है. भारतीय जनता पार्टी से संतोष गंगवार 8 बार सांसद चुने गए हैं. बढ़ती उम्र की वजह से इस बार भाजपा ने उनका टिकट काट कर पूर्व मंत्री छत्रपाल गंगवार को टिकट दिया है. जबकि सपा ने पूर्व सांसद प्रवीण सिंह ऐरन को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने कुर्मी कार्ड खेलते हुए पूर्व विधायक मास्टर छोटेलाल गंगवार को मैदान में उतारा है. इस सीट पर पिछली बार 59.43 फीसदी मतदान हुआ था.
Noida: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों की 93 सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान जारी है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। तीसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 10, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, मध्यप्रदेश की नौ, असम की चार, बिहार की पांच, छत्तीसगढ़ की सात, पश्चिम बंगाल की चार, दमन दीव और दादरा एवं नगर हवेली की दो सीटों पर मतदान हो रहा है। विभिन्न राज्यों में 93 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। जबकि यूपी की 10 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इन सभी सीटों पर सुबह 11 बजे तक 25.41 फीसदी मतदान हुआ है। जबकि 26.12 फीसद मतदान दर्ज किया गया है।
कासगंज में सपा और भाजपा समर्थकों में मारपीट
वहीं, एटा लोकसभा क्षेत्र के कासगंज जनपद स्थित अमांपुर के डोरहा पोलिंग बूथ पर सपा और भाजपा समर्थकों के बीच हुई वोटिंग के दौरान नोकझोंक हुई। भाजपा विधायक हरिओम वर्मा के भाई ने गड़बड़ी कराने का आरोप लगाया है। पोलिंग बूथ पर नोकझौंक का वीडियो वायरल हो रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचा भारी पुलिस बल और हल्का बल प्रयोग कर मामला शांत कराया।
सपा प्रत्याशी और एएसपी में नोकझोंक
इसी तरह संभल प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क एवं एडिशनल एसपी के बीच हुई जमकर नोकझोंक हुई। सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान का आरोप है कि रामपुर जैसा रुख पुलिस अपना रही है। उन्होंने कहा कि तैनात BLO से मतदाता सूची लेकर पुलिस फरार हो गई। बता दें कि डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क़ के जियाउर रहमान पोते हैं।
सुबह 11 बजे तक मतदान
असम : 27.34
यूपी: 26.12
कर्नाटक: 24.48
गुजरात: 24.35
गोवा: 30.94
छत्तीसगढ़: 29.90
दादरा और नगर हवेली व दमन-दीव: 24.69
पश्चिम बंगाल: 32.82
बिहार: 24.41
एमपी: 30.21
महाराष्ट्र 18.18
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024