अंतर्राज्यीय वाहन चोर दद्दू गैंग का पर्दाफाश, हाईटेक तकनीक से चुराते थे गाड़ियां

Noida: गौतमबुद्धनगर जिले में पुलिस ने थाना सेक्टर-20 और फेस-1 के सयुंक्त ऑपरेशन में बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए वाहन चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय दद्दू गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के मास्टरमाइंड शाकिब उर्फ दद्दू सहित 8 शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए शातिरों के नाम मोहम्मद इमरान, मोहम्मद मोनू उर्फ जमशेद, मोहम्मद फरनाम, राशिद उर्फ काला, मोहम्मद शाहिवजादा, साकिब उर्फ गद्दू, रोहित मित्तल और रंजीत सिंह हैं। पुलिस टीन ने इन सभी को सपबैल तिराहा सेक्टर-18 से गिरफ्तार किया है।


चोरों के कब्जे से 10 लग्जरी कार और असलहा बरामद


पुलिस ने शातिरों के कब्जे से चोरी की गई 20 लग्जरी कार बरामद की हैं। साथ ही 1 पिस्टल, 5 जिंदा कारतूस 32 बोर, 3 तमंचे और 3 जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किए हैं। इसके अलावा चोरों के पास से गाड़ियों को चोरी करने वाले तमाम उपकरण बरामद किए हैं।

प्रोग्रामिंग एक्सपर्ट हैं चोर


पकड़े गए सतिर हाईटेक्निक प्रोग्रामिंग तकनीक की सहायता से चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। गैंग का सदस्य मो. फरमान और राशिद काला कारों की चाबी की प्रोग्रामिंग का एक्सपर्ट है। ये लोग ड्राईवर साईड का शीशा तोड़ देते थे। इसके बाद कनेक्टिंग केबल के माध्यम से कार की एक “REMOTE KEY” तैयार करके कार को स्टार्ट कर लेते थे। घटना को अंजाम देने के दौरान गैंग के अन्य सदस्य आसपास के इलाकों में नजर रखते थे। किसी प्रकार का खतरा महसूस होने पर बैंक के सदस्य साथियों को अलर्ट कर देते थे।

फर्जी दस्तावेज बनाकर कई राज्यों में बेंचते गाड़ियां


शातिर गैंग के सदस्य चोरी की गई गाड़ियो के फर्जी दस्तावेज बनाकर उन्हें दिल्ली, पंजाब, जयपुर, हैदराबाद जैसे स्थानों पर बेंचते थे। दूसरे राज्यों में गाड़ियों को भेजने के लिए गैंग के लोग अपने अन्य साथियों की मदद लेते थे।

By Super Admin | September 16, 2023 | 0 Comments

किराए पर गाड़ी लेकर राहगीरों से लूटपाट करने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

Noida: सेक्टर 39 पुलिस अपनी गाड़ी में बैठ कर लूटपाट करने वाले दो साथी बदमाशों की गिरफ्तार किया है। साथ ही एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है।

गिरफ्तार एक आरोपी नाबालिग

दरअसल 24 सितंबर को सेक्टर 37 दादरी रोड के पास से गाड़ी में बैठकर कई लोगों से लूटपाट की गई थी। इसकी शिकायत मिलने पर पुलिस लगातार लुटेरों की तलाश में थी। इसी कड़ी में सेक्टर 39 पुलिस ने आदित्य खारी, अंशुल और एक नाबालिक को गिरफ्तार किया है।


ज़ूम ऐप से चार पहिया वाहन किराये पर लेते थे शातिर

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि 14, 18, 21 सितंबर को सेक्टर 37 चौराहे से अपनी गाड़ी में बैठाकर नगदी और मोबाइल लेकर पेटीएम से अपने खाते में पैसे ट्रांसफर करवा लिए थे। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया वह लोग जूम एप के माध्यम से 24 घंटे के लिए गाड़ी रेंट पर लेते हैं। इस गाड़ी में दिनभर घूमते फिरते हैं और मस्ती करते हैं। इसके बाद रात्रि में इस गाड़ी में नोएडा समेत अलग-अलग स्थान पर राह चलते व्यक्तियों को सवारी के रूप में बैठा लेते हैं। इसके बाद रास्ते में ले जाकर सवारी से जबरदस्ती जब से रुपए और एटीएम से लेते हैं। इसके साथ ही तमंचा निकाल कर एटीएम मोबाइल का पासवर्ड पूछ कर उसके खाते से सारे रुपए निकाल लेते हैं। आरोपियों ने बताया जिस दिन उन्हें गाड़ी नहीं मिलती है तो वह चोरी की बाइक से लूट करते हैं।

13 मोबाईल, कार और नगदी बरामद

पुलिस ने तीनों आरोपियों के कब्जे से तमंचा, ₹31000, चोरी की 13 मोबाइल, घटना में प्रयुक्त सफेद रंग की कर बरामद हुई है।

By Super Admin | September 24, 2023 | 0 Comments

बंद घर औऱ दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 5 चोर गिरफ्तार


Greater Noida: थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा रेकी करके बंद घरों व दुकानों में सेंध लगाकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दफाश किया है। इसके साथ ही पांच चोरों को भी गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी किए गए सामान और नगदी भी बरामद हुई है।

कबाड़ी को बेच देते थे चोरी का सामान


पुलिस के मुताबिक, अशरफ, अरुण कुमार, अजय कुमार चौधरी, लकी वर्मा और आमिर को सिग्मा गोल चक्कर थाना क्षेत्र बीटा-2 से गिरफ्तार किया गया है। इस गैंग का सरगना अभियुक्त अशरफ है। यह गिरोह बंद पड़े मकान व दुकानों से चोरी करके चोरी किये गये सामान को आमिर कबाड़ी के मोटर साइकिल जुगाड में लादकर कबाड़ियों को बेच देते थे। आरोपियों ने 20 सितंबर को साइट-4 में अग्रवाल एण्ड सन्स हार्डवेयर की दुकान से टोंटियों को चोरी किया था। इस सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके अलावा इन्होंने करीब एक माह पूर्व बी 96 सिग्मा 3 में भी सेंध लगाकर एलईडी बैटरा आदि सामान चोरी किये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बीटा-2 पर मुकदमा दर्ज किया गया था।


चोरों के पास ये सामान हुए बरामद


पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से 726 टोंटियाँ, 5 एलईडी टीवी, 2 इनवर्टर बैटरा, 2 आईफोन, 12500 रूपये कैश व घटना में प्रयुक्त 2 मोटर साइकिल व एक माल वाहक जुगाड़ बरामद हुआ है।

By Super Admin | October 02, 2023 | 0 Comments

ग्रेटर नोएडा पुलिस को चोरों ने दी चुनौती, दुकान का ताला तोड़कर चुरा ले गए सामान

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में रात को चोरों ने एक दुकान को फिर निशाना बनाया। चोरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए हजारों का सामान चोरी करके फरार हो गए। बुधवार सुबह इसकी जानकारी दुकानदार को हुई तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस शिकायत के आधार पर जांच कर रही है।


जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर थाना क्षेत्र के सूरजपुर कस्बे में स्थित इलेक्ट्रॉनिक की दुकान के शटर का ताला तोड़कर मंगलवार देर रात अंदर घुसे। इसके बाद चोरों ने दुकान में रखा कॉपर सहित इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा ले गए। दुकानदार बुधवार को जब दुकान खोलने पहुंचा तो ताला टूटा देखकर अंदर दंग रह गया। दुकान से करीब 50 हजार रुपये का सामान चोरों ने पार कर दिया है। पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर पहुंची जांच पड़ताल में जुट गई है।

By Super Admin | October 18, 2023 | 0 Comments

राह चलते व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीनने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार


Noida: थाना फेस 2 नोएडा पुलिस ने झपट्टा मारकर मोबाइल फोन छीनने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है।


ड्यूटी जा रहे व्यक्ति का छीना था मोबाइल


गौतमबुद्ध नगर पुलिस मीडिया के अनुसार रविवार को एक व्यक्ति ने तहरीर दी कि 19 अक्टूबर को वह वह ड्यूटी जा रहा था. रात्रि में करीब 09.45 बजे के लगभग सुब्रोज कम्पनी के पास सड़क पर दो अज्ञात लड़कों ने उसके फोन पर झपट्टा मार छीन लिया। शिकायत के आधार पर थाना फेस 2 पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।


सूनसान जगह पर करते थे छिनैती


थाना फेस 2 पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल नंबर की लोकेशन से ट्रेस कर मोनू, बादल को सोमवार को सेक्टर 81 स्थित भूडा तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से छीने हुए 4 मोबाइल और एक चाकू बरामद हुआ है। पकड़े झपट्टामारों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह सूनसान जगह को देखकर राह चलते हुये व्यक्तियों से झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लेते है। ये सभी मोबाइल उन्होंने छीने हुए हैं।

By Super Admin | October 23, 2023 | 0 Comments

सोती रह गई पुलिस... एक रात में चार मकानों से लाखों ले उड़े चोर

Greater Noida: रबूपुरा कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेखौफ चोरों ने एक ही रात में चार घरों को निशाना बनाया। चोरों ने लाखों के गहने और नकदी पर हाथ साफ कर दिए। बताया जा रहा है पांचवें घर पर भी उसी रात में चोरी की वारदात को अंजाम देने चोर पहुंचे, लेकिन परिजन के जग जाने के बाद शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जल्द मामले के खुलासे का दावा कर रही है।

एक ही रात में चार मकानों में चोरी

जानकारी अनुसार ग्रामीण शौकीन मुस्तकीम, सोनू , कैलाश, छमावती और पप्पू ने बताया कि मंगलवार की रात्रि में चोर घरों में घुस आए और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पीड़ित कैलाश शर्मा मंगलवार को किसी काम से बाहर गए थे, उनके मकान में ताला लगा हुआ था। इसी दौरान रात के समय चोरों ने मकान का ताला तोडकर सोने की चेन, अंगूठी, गले का हार, पायजेब और करीब 55 हजार रुपये चोरी कर ले गये। इसके अलावा चोरों ने पड़ोस में शौकीन के मकान में दूसरी घटना को अंजाम दिया। चोरों ने कमरे में सो रहे लोगों को कमरे में बंदकर दूसरे कमरे की अलमारी तोड़कर 50 हजार की नगदी और अन्य सामान चुरा कर ले गए।

ग्रामीणों के शोर मचाने पर भागे चोर

चार मकानों में चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद जब चोर पांचवें मकान पप्पू त्यागी के घर वारदात को अंजाम देने पहुंचे।बताया जा रहा है जैसे ही चोरों ने दरवाजे की कुंडी तोड़ी तो आहट से घर में सो रहे लोगो की नींद खुल गई। जिसके बाद शोर मचाने पर चोर फरार हो गए। समूचे मामले की शिकायत रबुपुरा कोतवाली में की गई है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि पिछले दिनों से क्षेत्र में चोरी की वारदात की संख्या में तेजी से बढ़ी है।

By Super Admin | November 22, 2023 | 0 Comments

ग्रेनो में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं, पुलिस को खुली चुनौती, कॉलेज से चुरा ले गए लाखों का सामान


Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में चोर लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि घर, फैक्ट्री के साथ स्कूल कॉलेज को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं। अब दनकौर थाना क्षेत्र स्थित एक कॉलेज में चोरी करके फरार हो गए। सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

सीसीटीवी और डीवीआर को भी नहीं छोड़ा


जानकारी के मुताबिक दनकौर थाना क्षेत्र के दोला रजपुरा गांव में स्थित शिव चरण शर्मा इंटर कॉलेज में मंगलवार की रात को चोर दीवार फांद कर अंदर घुस गए। इसके बाद चोरों ने कमरे में रखे लैपटॉप, प्रिंटर व अन्य सामान चुरा ले गए। इतना ही नहीं कॉलेज में लगे सीसीटीवी कैमरे और डीवीआर भी चुरा ले गए। बुधवार की सुबह इंटर कॉलेज पहुंचे छात्रों और अध्यापकों को चोरी की घटना की जानकारी हुई । इसके बाद पुलिस को चोरी की सूचना दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा में नहीं रुक रही मोबाइल छिनौती की घटना, दिनदहाड़े मोबाइल छीन फरार हुए बदमाश

इसे भी देखें-Greno Westमें टला बड़ा लिफ्ट हादसा

By Super Admin | November 29, 2023 | 0 Comments

रेकी करने के लिए बने थे कबाड़ी, रात होते ही बड़ी वारदात को अंजाम, अब हो गया पर्दाफाश

Noida: सेक्टर-113 थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो आपके बीच ही रहकर अपने मंसूबे को अंजाम देते थे और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगती थी। ये गैंग चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने गैंग के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से डकैती और चोरी के 25 लाख रुपये के सामान भी बरामद किये गये।

कैसे देते वारदात को अंजाम

ये गैंग अलग-अलग इलाकों में कबाड़ी के रूप में काम करता था। दिन में कबाड़ खरीदने के बहाने घरों की रेकी करता था। फिर वारदात को अंजाम देने की उसी के अनुसार मंसूबा तैयार किया जाता था। कई बार तो ये गैंग कबाड़ी के काम के दौरान जब ये गलत मंसूबों से रेकी कर होते हैं, उस वक्त भी मौका मिलने पर चोरी की वारदात को अंजाम दे देते थे। साथ ही पुलिस की जांच में ये बात भी पता चली है कि पकड़े गये कुछ आरोपी पहले भी चोरी और डकैती की वारदात को अंजाम देने के आरोप में जेल जा चुके हैं।

कौन-कौन होते थे निशाने पर

ये गैंग चोरी, स्नैचिंग के अलावा बड़ी लूट की वारदात को भी अंजाम देता था। हाल ही में सेक्टर-72 में एक व्यापारी के घर में चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोरों के पास से चुराए गईं दो गाड़ियां और अन्य सामान भी बरामद हुए हैं।

By Super Admin | November 29, 2023 | 0 Comments

निर्माणाधीन मकानों को बनाते थे निशाना, चोरी किये गये लाखों के सामान बरामद

Greater Noida: बिसरख थाना पुलिस ने एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है, जो निर्माणाधीन और बंद पड़े मकानों को अपना निशाना बनाता था। इस गैंग के सात आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों की निशानदेही पर चोरी के सामान और 32 हजार रुपये कैश की बरामदगी की गई है।

चोरी किए गये सामान बरामद

पुलिस ने बताया कि ये गैंग निर्माणाधीन मकानों के अंदर से चोरी की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक बाइक और स्कूटी के अलावा बिजली फीटिंग का सामान, तार के बंडल और टोटियों को बरामद किया है। इसके अलावा ये गैंग बंद पड़े मकानों में भी चोरी की वारदात को अंजाम देता था।

By Super Admin | December 05, 2023 | 0 Comments

बिहार से आकर बंद फ्लैट में मास्टर चाबी से करते थे चोरी, गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार

Greater noida: थाना बिसरख पुलिस द्वारा फ्लैट के अन्दर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से चोरी का कीमती सामान, आभूषण व नगदी बरामद हुआ है।

सैन्चूरियन पार्क सोसाइटी में फ्लैटों में की थी चोरी

थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत सैन्चूरियन पार्क सोसाइटी में फ्लैटों के अन्दर से नगदी, जेवरात व चांदी के सिक्के चोरी किये गये थे। जिसके सम्बन्ध में थाना बिसरख पर मुकदमा दर्ज हुआ था। घटना के शीघ्र अनावरण के लिये पुलिस टीमों का गठन किया गया था।

सीसीटीवी फुटेज से पकड़े गये चोर

थाना बिसरख पुलिस द्वारा इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज व मैनुअल इंटेलिजेंस की सहायता से फ्लैट के अन्दर ताला तोड़कर चोरी करने वाले गिरोह के सदस्य मौहम्मद सैलेन उर्फ कौनेन, मुबारक को थाना क्षेत्र के इटहैडा गोल चक्कर के सर्विस रोड पर नर्सरी के पास से गिरफ्तार किया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी का सामान-चांदी की 01 ब्रिक, 77,960 रूपये, 10 चाबियां व घटना में प्रयुक्त 01 पेचकश बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपी बिहार के मधेपुर जिला के रहने वाले हैं।

By Super Admin | December 09, 2023 | 0 Comments

Hot Categories

3
1