कासना पुलिस ने कॉपर वायर चोरी के एक वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

ग्रेटर नोएडा के कासना थाना में तारीख 12.02.2024 में कंपनी से एक बंड़ल कापर की वायर चोरी होने के सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर अभियोग पंजीकृत किया गया था।

क्या हुई कार्यवाही

थाना कासना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए लोकल इंटेलिजेंस व इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की सहायता से उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करते हुए 4 अभियुक्तों को चोरी के माल समेत, पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था। लेकिन उनका एक साथी अभियुक्त का वांछित चल रहा था।

जिसे कासना थाना पुलिस ने आज दिनांक 11.05.2024 को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त इस्माइल उर्फ पहलवान पुत्र जीमल आई-62, चौराहा पर कबाडे़ की दुकान से गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ ही आरोपी के पास से 850 रुपये नकद भी बरामद किये गये है। आरोपी इस्माइल उर्फ पहलवान पुत्र जमील बुलन्दशहर के रसालदारान मोहल्ला ( कस्बा व थाना सिकंदराबाद) निवासी है। अभियुक्त की उम्र 50 साल है।

By Super Admin | May 11, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1