नोएडा में लोगों ने 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया. गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नोएडा वासियों ने यूपी और एनसीआर की सबसे लंबी तिरंगा पदयात्रा का आयोजन किया. इस दौरान लोगों ने 2000 मीटर लंबी और 12 फीट चौड़ी तिरंगा पदयात्रा निकाली. इस पदयात्रा के साथ ही देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई भी दी गई. इस कार्यक्रम को नव ऊर्जा संस्था द्वारा आयोजित किया गया. इस तिरंगा यात्रा में स्थानीय सांसद समेत कई प्रमुख चहेरे शामिल हुए. इसमें नोएडा की कई संस्थाओं के साथ हजारों छात्र-छात्राओं ने भी हिस्सा लिया.
पदयात्रा में 2000 मीटर लंबा और 12 फीट चौड़ा झंडा रखा गया
हर साल की तरह इस साल भी नोएडा-एनसीआर में तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. जिसमें हजारों छात्र-छात्राओं और संस्थाओं के बच्चों ने भाग लिया. इस पदयात्रा में 2000 मीटर लंबा और 12 फीट चौड़ा झंडा रखा गया था. यह यात्रा करीब 5 किलोमीटर की रही. इस बीच तिरंगा यात्रा निकालने वाले छात्रों और युवाओं ने देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी.
सांसद डॉ. महेश शर्मा समेत कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए
2022 में 500 फीट लंबे और 6 फीट चौड़े तिरंगे के साथ शुरू हुई यह यात्रा, 2023 में 1000 फीट लंबी और 8 फीट चौड़ी हो गई थी. इस साल दो हजार मीटर लंबे तिरंगे के साथ विशाल तिरंगा पदयात्रा निकाली गई. इसमें स्थानीय सांसद डॉ. महेश शर्मा समेत कई अन्य प्रमुख लोग शामिल हुए. तिरंगा पदयात्रा सुबह 11 बजे नोएडा स्टेडियम के गेट नंबर 4 से शुरू होकर डीएम चौक, सेक्टर 18, शहीद स्मारक, गोल्फ कोर्स होते हुए सेक्टर 31 स्थित कम्यूनिटी सेंटर पर समाप्त हुआ. इस आयोजन से न केवल स्थानीय लोगों में उत्साह देखने को मिला, बल्कि इसने राष्ट्रीय स्तर पर भी ध्यान आकर्षित किया है.
गौतमबुद्ध नगर में सात दिनों तक चलने वाले जागरूकता अभियान के दूसरे दिन आज गोष्ठी का आयोजन. इस दौरान गोष्ठी में कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर में संचालित सभी मॉल, मल्टीप्लेक्स के मैनेजर एवं फायर ऑफिसर मौजूद रहे. पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के आदेशानुसार फायर एनओसी में आ रही समस्याओं एवं अग्निसुरक्षा को लेकर 8 जुलाई से जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है.
गोष्ठी में अग्निसुरक्षा से बचाव के बताए गए उपाय
गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों के अग्नि सुरक्षा को लेकर बचाव से जुड़े उपाय को विस्तार से बताया गया. इसके साथ ही किसी भी अग्निकांड के समय अग्निशमन कार्य में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में संदर्भ से बताया गया. इसके साथ ही गोष्ठी में मौजूद सभी लोगों को अपने भवन में लगे अग्निशमन उपकरणों को सदैव कार्यशील दशा में रखने का निर्देश दिया गया. साथ ही समय-समय पर उपकरणों की जांच एवं उपस्थित मॉल स्टाफ को अग्निसुरक्षा ड्रिल करने हेतु निर्देशित किया गया.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024