एक बार फिर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है जहां पुलिस ने एक राह चलते मोबाइल छिनने वाले को सबक सिखाया है.
नोएडा के सेक्टर 24 पुलिस ने शुक्रवार सुबह केटीएम बाइक से चेन और मोबाइल स्नेचिंग करने वाले एक बदमाश को पुलिस ने धर दबोचा है. इस दौरान अभियुक्त गौतम को पुलिस ने माल बरामद करने के लिए सेक्टर 42 के जंगल में ले जाया. जहां बदमाश ने अचानक बैग से तमंचा निकालकर पुलिस पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. इस दौरान जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली शातिर बदमाश के पैर में जा लगी और बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को पुलिस ने इलाज के अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं ये कार्रवाई सेक्टर 24 व सेक्टर 39 थाना पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है.
मोबाइल और चैन लूट की दर्जनों घटनाओं को दे चुका अंजाम
पकड़े गए बदमाश को पास से पुलिस को अवैध तमंचा लूट और चोरी के मोबाइल फोन बरामद हुए हैं. मिली जानकारी के अनुसार पकड़ा गया बदमाश अपने साथियों के साथ मिलकर केटीएम बाइक से लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है. शातिर बदमाश नोएडा एनसीआर क्षेत्र में मोबाइल और चैन लूट की दर्जनों घटनाओं को अंजाम दे चुका है
पुलिस मुठभेड़ में लगी बदमाश को गोली
मनीष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि सेक्टर-42 के जंगल में पहुंचने पर गौतम ने अचानक बैग से तमंचा निकाला और पुलिस पर फायर करते हुए भागने का प्रयास किया. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश पर फायरिंग की. जिसमें अभियुक्त गौतम के दाहिने पैर में गोली लग गई. घायल आरोपी को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है. इन आरोपियों के पास से एक चाकू, एक तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस और 10 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं. आरोपियों के गैंग के अन्य साथियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम जुटी हुई है. साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जानकारी और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है.
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024