नोए़डा: पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को गिरफ़्तार किया है। जो बंद घरों को अपना निशाना बनाते थे। इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी का सामान लैपटॉप, मोबाइल, घड़ियां, नगदी और अन्य महंगे सामान बरामद किए हैं। पुलिस ने बताया कि इन चोरों के निशाने पर ज्यादातर फ्लैट्स थे।
कैसे देते थे चोरी की घटना को अंजाम?
दोनों चोर घरों में पेटिंग का काम करते थे। इसी के जरिए इन्हें घरों में आने जाने की अनुमति मिल जाती थी। काम के बहाने ये बंद पड़े फ्लैट्स की रेकी करते थे। फिर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। हाल ही में सेक्टर 126 थाना क्षेत्र के एक सोसायटी में चोरी को घटना को अंजाम दिया था। जिसके बाद ये फरार हो गये थे। पुलिस को जैसे ही चोरी की सूचना मिली। पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को जेपी कट के पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान अवसार और अफ़जल के रूप में हुई है।
24 घंटे में चोरी की घटना का खुलासा
डीसीपी हरीश चंद्र ने बताया कि जेपी सोसायटी में एक महिला के घर से चोरी हो गई। सोसायटी के अंदर चोरी की घटना की सूचना के बाद पुलिस हरकत में आ गई। महज़ 24 घंटे के भीतर पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया।
Noida: थाना बीटा क्षेत्र में मकान मालिक के घर से लाखों रुपए चोरी करने वाली नौकरानी और उसके पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
14 लाख रुपये से अधिक बरामद
थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा घर में चोरी करने वाली घरेलू सहायिका को उसके पति के कब्जे से चोरी किये 15,40,000 रूपये, दो पासबुक, दो मोबाइल, एक बैग व एक लेडीज पर्स बरामद किया है।पुलिस के मुताबिक 18 अगस्त को पूर्वांचल रॉयल सिटी के मालिक ने तहरीर दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि उनके फ्लैट में वर्षों से नौकरानी के रूप में कम कर रही महिला ने अलग-अलग दिन में 23 लाख 50 हजार रुपये की चोरी कर फरार हो गई है।
23.50 लाख रुपये चोरी कर हो गई थी फरार
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर महिला की तलाश में जुट गई थी। थाना बीटा-2 पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रविवार को चोरी करने वाली ममता व उसके पति राजेन्द्र को गिरफ्तार किया है।जो की प्रजापति मोहल्ला निकट दनकौर रेलवे स्टेशन खैरली हाफिजपुर थाना दनकौर के रहने वाले हैं।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024