Greater Noida: गौतमबुद्ध नगर जिले में चोरी, लूट, डकैती और हत्या तो आम बात हो गई है। शासन प्रशासन के लाख दावों के बाद भी वारदातें रुक नहीं रही हैं। यहां तक कि नोएडा में पुलिसकर्मी भी नहीं सुरक्षित नहीं है। कुछ दिन पहले जहां एक पुलिस अधिकारी के घर चोरी हुई थी। अब बीटा 2 थाना क्षेत्र में महिला सिपाही के घर से चोरी हो गई है। इससे लगता है कि अपराधियों को पुलिस को भी जरा खौफ नहीं है।
किराए के मकान में रहती थी सिपाही
बीटा-2 थाना पुलिस ने बताया कि महिला सिपाही थाना बीटा-2 क्षेत्र के अंतर्गत मकान में किराए पर रहती है। महिला सिपाही ने मकान मालिक और उसके बेटे पर ताला तोड़कर चोरी करने का शक जाहिर किया है। इस संबंध में थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा केस दर्ज अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। इसके साथ ही आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर को पकड़ लिया जाएगा।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024