ग्रेनो वेस्ट में चोरों के हौंसले बुलंद, दुकान का ताला तोड़कर चुरा ले गए सामान

Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट में चोरो के हौंसले बुलंद हैं। पुलिस की खुली चुनौती देते हुए रोज चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। अब नकाबपोश चोरों ने दो दुकानों को अपना निशाना बनाया। दुकानों में रखे सामान को चोर लेकर फरार हो गये। हालांकि चोरी की ये वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई।

चोरी की वारदात सीसीटीवी में कैद

जानकारी के मुताबिक, बिसरख थाना क्षेत्र इलाके के रोजा जलालपुर में स्थित दो दुकानों में देर रात चोरों ने शटर तोड़कर लाखों रुपये के समान चुरा ले गए। चोरी की घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सीसीटीवी में साफ देखा जा सकता है कि दो नकाबपोश चोर हाथ में लोहे की रॉड लेकर पहुंचते हैं, दोनों लोहे की रॉड के सहारे शटर को उठा देते हैं। इसमें से एक चोर सिर पर हेलमेट पहना था और वो इधर-उधर नजर भी बनाए था कि कोई वहां आ तो नहीं रहा। कुछ ही मिनटों में दुकान का शटर उठाकर उसमें रखे सामान को चोर लेकर वहां से रफुचक्कर हो गये। सुबह दुकान पहुंचने पर दुकानदारों को चोरी की घटना की जानकारी हुई। जिन दुकानों का ताला टूटा है, उनमें से दो दुकान योगेश कुमार की है। एक दुकान परचून और दूसरी दुकान कोल्ड ड्रिंक की है। परचून दुकान से इन्वर्टर ओर बैटरी चोरी हुई है। पीड़ित ने 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दे दी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

By Super Admin | March 13, 2024 | 0 Comments

Hot Categories

3
2
1