Noida: नोएडा पुलिस ने कारों से चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश को गोली लग गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, दूसरे बदमाश को पीछा कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस की गिरफ्त में ठक-ठक गैंग के दो आरोपी
एडिशनल डीसीपी नोएडा मनीष कुमार मिश्र ने बताया कि कारों के सीशे तोड़कर चोरी करने वाले ठक-ठक गैंग के सदस्यों के साथ सेक्टर 113 थाना पुलिस की थाना क्षेत्र में मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से अमन नाम का बदमाश घायल हो गया। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में हॉस्पिटल में भर्ती कराया है। वहीं, एक बदमाश को कांबिंग के दौरान अरेस्ट किया गया है।
कारों को बनाते थे अपना निशाना
पकड़े गए दोनों बदमाशो के कब्जे से चोरी के दो लैपटॉप, तमंचा, चाकू व चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए दोनों बदमाशों ने नोएडा एनसीआर क्षेत्र में कारों के कांच तोड़कर चोरी की घटनाओं को दे रहे थे। दो दिन पहले भी सेक्टर 117 में ठक-ठक गैंग ने कारों के शीशे तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया था।
इसे भी पढ़ें- Noida में हैं तो हो जाएं सावधान! ऐसे कार छोड़े तो लुट जाएंगे
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024