ग्रेटर नोएडा की थाना बिसरख पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों का मूल निवास हाथरस है। बदमाश लूट के इरादे से इलाके में घूम रहे थे, तभी चेकिंग होती देख डर कर भागने लगा और पकड़े गए। पुलिस द्वारा दीपक उर्फ बन्टी पुत्र बलवीर सिंह निवासी ग्राम अजगरा थाना हसायन जिला हाथरस हालपता नितिन का मकान ग्राम प्राइमरी स्कूल के पास गढी चोखण्डी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर और रवि कुमार पुत्र शिवचरण सिंह निवासी ग्राम अजगरा थाना हसायन जिला हाथरस हालपता नितिन का मकान ग्राम प्राइमरी स्कूल के पास गढी चोखण्डी थाना फेस 3 गौतमबुद्धनगर गोली लगने से घायल हो गये है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की जांच में जुटी हुई है।
लूट के इरादे से घूम रहे थे बदमाश
दरअसल चेकिंग के दौरान एक मोटरसाइकिल पर 2 संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, जिन्हें 6 प्रतिशत पर रूकने का इशारा किया गया लेकिन नहीं रुके और तेज रफ्तार से रोजा याकूबपुर 6 प्रतिशत के प्लाटों की तरफ जाने वाले रास्ते पर भागने लगे। जिसके बाद पुलिस द्वारा पीछा करने पर रास्ता खराब होने के कारण मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। मोटरसाइकिल सवार दोनों व्यक्ति खाली जमीन की तरफ भागते हुए पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगे। पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गये। घायल बदमाशों के कब्जे से 1-1 अवैध तमंचा 315 बोर, 1-1 खोखा कारतूस, 2-2 जिन्दा कारतूस 315 बोर, एक चोरी की मोटर साइकिल स्पलेण्डर रजि0 नं0 यूपी 81 सीडी 3920, 18,850 रूपये बरामद किए गए हैं। पुलिस पूछताछ में घायल बदमाशों ने बताया कि वे लूट के इरादे से थाना क्षेत्र में घूम रहे थे। पुलिस द्वारा घायल बदमाशों को इलाज हेतु अस्पताल भेजा गया है। इनके आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा को इस तरह करें प्रसन्न, माता देंगी सुरक्षा का आशीर्वाद!
October 05, 2024